Boston University: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने बड़ी बात कही है। अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी (Boston University) में सोमवार (17 फरवरी) को नीता ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में ओलंपिक अवश्य होने चाहिए। हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। यदि आप दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को देखें तो 9 देशों ने ओलंपिक की मेज़बानी की है, लेकिन केवल भारत ने नहीं की है। नीता ने कहा कि हम चाहते हैं कि ओलंपिक हमारे देश में हो।
ओलंपिक की मेज़बानी गर्व की बात
नीता ने आगे कहा कि ओलंपिक की मेज़बानी करना हमारे लिए गर्व की बात होगी। नीता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह उल्लेख किया है कि भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगा। हम एक स्थायी ओलंपिक की मेज़बानी करने की योजना बना रहे हैं। हम इसके लिए बोली लगाते हैं और इसे प्राप्त करते हैं, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम अब तक के सबसे हरित ओलंपिक होंगे। भारत में ओलंपिक की मेज़बानी के लिए सही समय है।
नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने किया सम्मानित
मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने रविवार को नीता अंबानी को सम्मानित किया था। बोस्टन में विशेष समारोह में गवर्नर ने कहा है कि यह सम्मान नीता अंबानी के शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए प्रभावी काम और उनके समर्पण भाव का सम्मान है।
बनारसी साड़ी में नजर आईं नीता
गवर्नर ने आगे कहा था कि नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कला, परंपरा व संस्कृति के प्रदर्शन का कोई अवसर नहीं गंवाती। बोस्टन में हुए समारोह में नीता अंबानी ने भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत की प्रतीक और हाथ से बुनी हुई शिकारगाह बनारसी साड़ी पहनी। जटिल बुनाई तकनीक और पारंपरिक कोन्या डिजाइन वाली यह साड़ी, भारतीय शिल्प कौशल की मिसाल है।