UPI Payments Service: नेपाल दुनिया का छठा देश बना है, जहां आपको भारतीय यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस मिलेगी। इससे भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को अब भुगतान में किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी। वे आसानी से बिजनेस से जुड़े बड़े लेनदेन भी कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने शुक्रवार को नेपाल में यूपीआई सर्विस शुरू करने का ऐलान किया। अब यूपीआई यूजर्स नेपाल के व्यापारियों को क्यूआर कोड (QR codes) के जरिए भुगतान कर सकेंगे।
पिछले साल सितंबर में हुआ था समझौता
एक बयान के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के इंटरनेशनल डिविजन एनसीपीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और नेपाल की के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क (Fonepay Payment Service Ltd) ने मिलकर भारत और नेपाल के बीच क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन की शुरुआत की है। दोनों के बीच पिछले साल सितंबर में यूपीआई सर्विस शुरू करने को लेकर समझौता हुआ था।
पेमेंट्स लिमिटेड के सीईओ क्या बोले?
NIPL के सीईओ रितेश शुक्ला ने बताया कि पहले चरण की शुरुआत में भारतीय ग्राहकों को बिजनेस ऑउटलेट्स पर UPI सुविधा से लैस ऐप के जरिए त्वरित, सुरक्षित और आसान भुगतान की सुविधा मिलेगी। नेपाल में Fonepay Network से जुड़े व्यापारी भारतीयों से यूपीआई के जरिए पैसे ले पाएंगे। इस फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में मजबूती आएगी और क्षेत्र को आर्थिक स्थायित्व मिलेगा। दूसरी ओर, नेपाल ने भी इसे लेकर सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई है।
इन देशों में शुरू हो चुकी है UPI सर्विस
भारतीय यूपीआई सर्विस नेपाल से पहले सिंगापुर, कनाडा, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सहित कई देशों में शुरू हो चुकी है। इससे यहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपने परिवार को पैसे भेजना आसान हुआ है। एनपीसीई विदेशों में यूपीआई का प्रसार कर रही है, ताकि विदेश जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट में कोई दिक्कत न हो। अब NPCI दूसरे देशों की सरकारों के संपर्क में है।