Logo
NTPC Green IPO: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है। अब इसकी सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड शेयर बाजार में एंट्री करेगी।

NTPC Green IPO: सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO आज यानी मंगलवार (19 नवंबर) को ओपन हुआ। इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है और पहले दिन 90 मिनट में रिटेल निवेशकों (RIIs) ने अपने आवंटित 8.6 करोड़ शेयरों का 55% सब्सक्राइब कर लिया, जो 4.3 करोड़ शेयरों के बराबर है। इस इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर और BSE-NSE पर लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी।

इस इश्यू के जरिए NTPC ग्रीन एनर्जी 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने आईपीओ प्रक्रिया के तहत 92.6 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं, जबकि मौजूदा निवेशक कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं। यह IPO NTPC के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को मजबूती देने और वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

क्या है IPO के लिए इन्वेस्टमेंट लिमिट?

  • प्राइस बैंड: IPO का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 प्रति शेयर है।
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट: एक लॉट के लिए निवेशक 138 शेयरों की बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड ₹108 के हिसाब से एक लॉट की कीमत ₹14,904 है।
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट: रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1794 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ₹193,752 का निवेश करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें... सरकारी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी IPO से जुड़ी जरूरी बातें, जानें कैसे करें अप्लाई?

शेयर रिजर्वेशन और इन्वेस्टमेंट डिटेल 
एनटीपीसी ग्रीन ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा है। इस आईपीओ ने 18 नवंबर को एंकर बुक के जरिए NTPC Green ने 3960 करोड़ रुपये जुटाए। प्रमुख एंकर निवेशकों में न्यू वर्ल्ड फंड, इंटरनेशनल ग्रोथ एंड इनकम फंड, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, न्यूयॉर्क स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट, सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मॉनेटरी अथॉरिटी, टी रोवे, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और बीएनपी पारिबा शामिल हैं।

कंपनी का उद्देश्य और उपयोग
NTPC ग्रीन एनर्जी यूटिलिटी-स्केल रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स को विकसित करती है। इस आईपीओ से जुटाई गई रकम में से ₹7500 करोड़ NTPC की सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) का कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किए जाएंगे, जबकि बाकी राशि को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए यूज किया जाएगा। NREL पर जुलाई 2024 तक ₹16,235 करोड़ की उधारी थी। NTPC, जिसे पहले नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था, वर्तमान में 76 गीगावाट से ज्यादा कैपेसिटी के साथ देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है।

5379487