Ola Electric Share Price: लिस्टिंग के बाद 20 फीसदी चढ़ा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, निवेशक हुए मालामाल

Ola electric share price: शुक्रवार, 9 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग के बाद सीईओ भाविश अग्रवाल की संपत्ति में भारी उछाल आया। अग्रवाल का नाम अब भारत के नए अरबपति क्लब में शामिल हो चुका है।;

Update:2024-08-09 13:51 IST
Ola Electric MobilityOla Electric Mobility
  • whatsapp icon

Ola electric share price: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाई है। कंपनी के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल की संपत्ति में भी रिकॉर्डतोड़ इजाफा हुआ। अग्रवाल का नाम अब भारत के नए अरबपति क्लब में शामिल हो गया।

भाविश अग्रवाल बने अरबपति
शुक्रवार, 9 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के कुछ घंटे बाद ही कंपनी की शेयर प्राइस प्राइस 20 फीसदी उछल गई। शेयर के शानदार प्रदर्शन से ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल की संपत्ति में भारी उछाल आया, जिससे उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 12,104 करोड़ रुपए ($1.44 बिलियन) हो गई। इसके साथ ही निवेशकों को भी भारी कमाई हुई।

भाविश अग्रवाल जाहीर की खुशी
इस ऐतिहासिक मौके पर भाविश ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, " यह उपलब्धि उनके और उनकी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। कल तक यह सब एक प्रक्रिया की तरह था - जहां हमने मेहनत से काम किया और भारत को दुनिया के सबसे बड़े EV 2W बाजारों में से एक बनाया। हमारी मेहनत रंग लाई और अब दुनिया इसे लोहा मान रही है।"

सुस्त लिस्टिंग के बाद शेयर में बंपर उछाल
वैसे तो ओला इलेक्ट्रिक की शेयर बाजार में फ्लैट एंट्री हुई, जब शेयर का मूल्य 76 रुपए पर खुला, जो कि इश्यू प्राइस के बराबर था। BSE पर यह 0.01 प्रतिशत की मामूली छूट के साथ 75.99 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि, कुछ ही देर में कंपनी के शेयरों में 17 प्रतिशत की तेजी आई। बाद में शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट को भी टच किया।

2 अगस्त को खुला था Ola electric IPO
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त को ओपन हुआ और 6 अगस्त तक चला। इसके प्रति शेयर की प्राइस 72-76 रुपए रखी गई थी। इस इश्यू से कंपनी ने कुल 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 5,500 करोड़ रुपए के फ्रेस शेयर और 8,49,41,997 शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल था।

Similar News