Onion Price Hike: दिल्ली और मुंबई समेत देशभर में प्याज ने आम आदमी के आंसू निकाल दिए। सब्जी मंडियों में प्याज का भाव ₹80 प्रति किलो तक पहुंच गया है, जो नवंबर में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इन शहरों के थोक बाजारों में प्याज की कीमतें 70 से 80 रुपए प्रति किलो हो गई हैं, जिससे ग्राहकों में परेशानी बढ़ गई है। हाल ही में प्याज की कीमतों में 40 से 60 रुपए प्रति किलो तक बढ़ोतरी हुई है। कई शहरों में प्याज के दाम करीब दोगुना हो गए। उधर, टमाटर भी पहले से ज्यादा लाल हो गया और भाव 60 से 70 रुपए पर है।

प्याज की महंगाई ने नवंबर में 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ा 
इस तेजी का असर आम जनता के घरेलू बजट पर भी पड़ रहा है और ग्राहकों की खरीदारी आदतों पर भी खासा असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में प्याज की महंगाई ने नवंबर में 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कीमतें डबल होने से आम ग्राहकों की आंखों में आंसू आ गए हैं, जबकि विक्रेता भी बिक्री में आई गिरावट से जूझ रहे हैं।

कीमतों में बढ़ोतरी से प्याज की मांग में गिरावट: दुकानदार

  • दिल्ली के एक सब्जी दुकानदार ने ANI को बताया- "प्याज की कीमत ₹60 से बढ़कर ₹70 प्रति किलो हो गई है। हमें इसे मंडी से खरीदना पड़ता है, इसलिए वहां की कीमतें हमारी बिक्री कीमतों को प्रभावित करती हैं।" उन्होंने आगे कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिक्री में कमी आई है, लेकिन लोग इसे अभी भी खरीद रहे हैं क्योंकि यह रोजमर्रा की जरूरत है।
  • ग्राहक फैज़ा ने प्याज की कीमतों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा, "प्याज की कीमत बढ़ गई है, जबकि सीजन के हिसाब से इसे कम होना चाहिए था। मैंने ₹70 प्रति किलो में प्याज खरीदा, जिससे घर के खाने-पीने की आदतों पर असर पड़ा है। मैं सरकार से अपील करती हूं कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों की कीमतें कम की जाएं।"

देशभर में प्याज और लहसुन के भाव ने लोगों को रुलाया
8 नवंबर तक, दिल्ली के ज्यादातर बाजारों में प्याज के दाम 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। मुंबई समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी प्याज के दामों में बढ़ोतरी जारी है। मुंबई के ग्राहक डॉ. खान ने बताया कि "प्याज और लहसुन की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। मैंने 5 किलो प्याज ₹360 में खरीदा, जिससे घर के बजट पर असर पड़ा है।" एक अन्य ग्राहक ने उम्मीद जताई कि प्याज की कीमतें जल्द ही घटेंगी और कहा, "जैसे सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव आता है, वैसे ही प्याज की कीमत भी घटेगी।"