Logo
Park Hotels IPO: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।

Park Hotels IPO: दिल्ली की लग्जरी होटल चेन एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की शुरुआत की है। कंपनी ने शनिवार को पहले ही दिन एंकर निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर निवेशकों को शेयर दर 155 रुपये प्रति शेयर पर आवंटित किए गए, जो कि मूल्य दायरे का ऊपरी सीमा है। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी से 7 फरवरी तक ओपन होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 फरवरी को एक दिन के लिए खुल चुका है। 

क्या हैं आईपीओ की मुख्य तारीखें?
IPO 5 फरवरी से 7 फरवरी तक रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। इस दौरान निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर शेयर दिए जाएंगे। निवेशक 96 शेयरों की मिनिमम बोली से शुरुआत कर सकते हैं। ऊपरी सीमा तक बोली लगाने पर 14,880 रुपये निवेश करना पड़ेगा। इस IPO में योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए 75%, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए 15%, और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10% शेयर रिजर्व किए गए। 

ये रही एंकर इंवेस्टर्स की लिस्ट
इस IPO में निवेशकों में 37 बड़े एंकर निवेशक शामिल हैं, जो भारतीय और विदेशी निवेशकों जुड़े हैं। इनमें सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर फेस में हिस्सा लिया है।

5379487