PMAY-U 2.0: मिडिल क्लास को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 8 लाख रु. होम लोन पर मिल रही 4% ब्याज सब्सिडी

PM Awas Yojana-Urban
X
PM Awas Yojana-Urban
PM Awas Yojana-Urban: केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) 2.0 को मंजूरी दी गई है।

PM Awas Yojana-Urban: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U 2.0) के तहत केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग, निम्न आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को बड़ी राहत दी है। इस योजना को हाल ही में मंजूरी दी गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ते घर उपलब्ध कराना है।

योजना से 1 करोड़ परिवारों को फायदा
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत अगले पांच वर्षों में 2.30 लाख करोड़ रुपए की सरकारी मदद दी जाएगी। स्कीम का लाभ 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। यह सहायता घर बनाने, खरीदने, या किराए पर लेने के लिए प्रदान की जाएगी। सहायता राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और प्राथमिक ऋण संस्थानों (PLI) के माध्यम से दी जाएगी।

पीएम आवास स्कीम से जुड़ी बड़ी बातें
PMAY-U 2.0 योजना के चार घटक हैं: लाभार्थी आधारित निर्माण (BLC), भागीदारी में किफायती आवास (AHP), किफायती किराये के आवास (ARH), ब्याज सब्सिडी योजना (ISS) लाभार्थी अपनी पात्रता और पसंद के अनुसार इनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

4% ब्याज सब्सिडी योजना
ब्याज सब्सिडी योजना (ISS) के तहत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी परिवारों को होम लोन पर सब्सिडी दी जाएगी। 35 लाख रुपए तक की कीमत वाले घर के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। पहले 8 लाख रुपए के लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी 12 सालों तक के लिए लागू होगी। पात्र लाभार्थियों को 1.80 लाख रुपए की सब्सिडी पांच किश्तों में प्रदान की जाएगी।

मोदी सरकार का उद्देश्य
यह योजना मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों को सस्ता और किफायती आवास प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 सरकार की गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक अहम पहल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story