PMAY 2.0: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घरों के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें जरूरी डाक्यूमेंट्स

PMAY 2.0: भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और मध्यमवर्गीय परिवारों को आवास देने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) 2.0 की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और पाएं सभी जानकारी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 9 अगस्त, 2024 को शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) और मध्यम वर्ग के परिवारों की मदद के लिए योजना को मंजूरी दी थी। PMAY 2.0 योजना के तहत सरकार 1 लाख नए घर बनाने की तैयारी की है, जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 2.30 लाख रुपये की वित्तीय सब्सिडी मिलेगी।
ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
PMAY के लिए आवास और शहरी मंत्रालय के अनुसार पिछले चरण में 1.18 लाख घरों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से करीब 8.55 लाख से अधिक घर कंप्लीट हो गए हैं, जो लाभार्थियों को सौंप दिए गए। अब PMAY-U 2.0 के तहत 1 लाख नए परिवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। योग्य आवेदक अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने का कल लास्ट चांस, जानें 7 आसान स्टेप
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक और परिवार के सदस्यों की आधार जानकारी
- बैंक खाता (जिसमें आधार लिंक हो)
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जमीन दस्तावेज (अगर है तो)
PMAY 2.0 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने पर होमपेज पर "PMAY-U 2.0" के लिए आवेदन पर क्लिक करें।
- अब आधार सत्यापन करने के लिए अपनी आधार संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद फॉर्म पर अपना पता, आय प्रमाण और अन्य जरूरी जानकारी को भरें।
- अब फॉर्म को जमा कर आवेदन की स्थिति की पुष्टि के लिए थोड़ा सा इंतजार करें।
- आवेदन हो जाने पर आधिकारिक पीएमएवाई वेबसाइट पर अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते रहें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS