Post Office Scheme: भारतीय डाक विभाग न सिर्फ चिट्ठियों और पार्सलों के लिए जाना जाता है, बल्कि इसकी बचत योजनाएं भी आम लोगों के लिए बेहद लाभकारी हैं। खासकर उन निवेशकों के लिए, जो सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम ऐसी ही एक बेहतरीन योजना है, जो निश्चित समय के लिए निवेश करने पर आकर्षक ब्याज दर के साथ अच्छा रिटर्न देती है। यह योजना हर वर्ग के निवेशकों के लिए उपयुक्त है – चाहे आप सैलरीड हों, व्यापारी हों या गृहिणी।
अगर आप एक ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जिसमें छोटी-छोटी बचतों को जोड़कर बड़ा फंड तैयार किया जा सके, तो पोस्ट ऑफिस की यह आरडी स्कीम आपके लिए एकदम सही है। इसमें निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि जमा करते हैं और मैच्योरिटी पर उन्हें एकमुश्त बड़ा अमाउंट मिलता है। सबसे खास बात यह है कि यह योजना सरकारी गारंटी के साथ आती है, जिससे इसमें जोखिम न के बराबर होता है। वर्तमान में इस स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है।
इसे भी पढ़ें: UPI Wrong Payment: यूपीआई से गलत खाते में पैसा कर दिया है ट्रांसफर? फटाफट 3 जगहों पर करें इसकी शिकायत
कैसे मिलेगा 20 लाख रुपये का रिटर्न?
अगर आप इस स्कीम में हर महीने ₹25,000 जमा करते हैं, तो 5 साल यानी 60 महीनों में आपकी कुल जमा राशि ₹15 लाख होगी। पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में कंपाउंडिंग ब्याज की सुविधा होती है, जिससे आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। 6.7% सालाना ब्याज दर के अनुसार 5 साल की अवधि के अंत में आपकी मैच्योरिटी अमाउंट लगभग ₹20 लाख तक पहुंच सकती है। हालांकि, ब्याज दरों में समय-समय पर बदलाव होता है, इसलिए निवेश से पहले मौजूदा दर की जांच जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: Credit Card Use: क्रेडिट कार्ड का बार-बार मिनिमम बैलेंस चुकाना न पड़ जाए भारी! जान लें ये ज़रूरी बात
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की खासियत
- न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह से निवेश की शुरुआत की जा सकती है।
- 5 साल की निश्चित अवधि होती है, जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है।
- समय पर निवेश न करने पर पेनल्टी भी लगती है, लेकिन स्कीम को बंद नहीं किया जाता।
- मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह टैक्सेबल होता है, लेकिन TDS नहीं काटा जाता।
- इस स्कीम में संयुक्त खाता और नॉमिनेशन की सुविधा भी मौजूद है।
अगर आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं और डिसिप्लिन के साथ नियमित बचत करने की आदत डालना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके लिए एक स्मार्ट विकल्प हो सकती है। छोटी-छोटी रकम से भविष्य में बड़ा फंड बनाना अब मुश्किल नहीं।
(कीर्ति)