Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो छोटी बचत से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। इस योजना में रोजाना 333 रुपए यानी महीने में करीब 10,000 रुपए जमा करके आप 10 साल में 17 लाख रुपए से ज्यादा का रिटर्न पा सकते हैं। यह एक रिस्क-फ्री और सुरक्षित निवेश योजना है, जिसमें 6.8% की ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा भी मिलता है। आइए, जानते हैं स्कीम से जुड़ी खास बातें...

1) सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश

पोस्ट ऑफिस की RD योजना पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें सरकार द्वारा निवेश की गारंटी दी जाती है, जिससे यह जोखिम रहित विकल्प बनता है।

2) मात्र 100 रुपए से खाता खोलें
डाकघर बचत योजना में आप सिर्फ 100 रुपए प्रति महीने से रिकरिंग अकाउंट खोल सकते हैं। इसे सिंगल या ज्वाइंट दोनों तरह से ऑपरेट किया जा सकता है।

3) लचीली अवधि 
यह योजना 5 साल की अवधि के लिए है, लेकिन इसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

5) ब्याज दर कितना है? 
फिलहाल, इस योजना पर 6.8% चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही के अंत में जुड़ता है।

ऐसे तैयार करें 17 लाख रुपए का फंड?
रोजाना 333 रुपए जमा करें, यानी महीने में करीब 10 हजार रुपए की जरूरत होगी। सालभर में आपकी जमा राशि 1.20 लाख रुपए होगी। इस प्रकार से 5 साल में कुल जमा राशि 5,99,400 जमा होगी, जिस पर 1,15,427 रुपए का ब्याज मिलेगा। इसे मिलाकर आपकी कुल राशि 7,14,827 रुपए हो जाएगी। अगर आप निवेश को 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो 10 साल में आपकी जमा राशि 12,00,000 रुपए हो जाएगी। इस पर आपको करीब 5,08,546 रुपए का ब्याज भी मिलेगा, जिससे आपकी कुल रकम 17,08,546 रुपए हो जाएगी।

टाइम पर किस्त का भुगतान अहम
इस योजना में हर महीने समय पर किस्त जमा करना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं- एक महीने की किस्त न जमा करने पर 1% जुर्माना देना होगा। लगातार चार किस्तें न भरने पर खाता बंद हो सकता है।

पोस्ट ऑफिस RD कैलकुलेटर का करें यूज
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि 10 साल में आपकी कुल राशि कितनी होगी, तो पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें। इसमें आप अपनी मासिक जमा राशि, निवेश अवधि और ब्याज दर डालकर सटीक गणना कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम क्यों चुनें?
इस योजना की तीन सबसे अहम विशेषताएं हैं कि पहला- शून्य जोखिम के तहत सरकार निवेश की सुरक्षा की गारंटी देती है। दूसरा- छोटी बचत से आसानी से लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार हो जाता है। तीसरा- इस योजना में आपको नियमित ब्याज का फायदा मिलेगा यानी हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज फंड में जुड़ता चला जाएगा।

यह योजना ऐसे निवेशकों के लिए आदर्श है, जो सुरक्षित और दीर्घकालिक निवेश चाहते हैं। नियमित बचत की आदत डालकर आप न केवल अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं, बल्कि एक बड़ा फंड भी तैयार कर सकते हैं।

(Disclaimer: आपको किसी भी योजना में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार या परामर्शदाता से सलाह लेना जरूरी है। यहां सिर्फ सामान्य जानकारियां दी गई हैं।)