Stock Market: रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर 3020 रुपए पर लिस्ट हुए, पहले ही दिन मुनाफावसूली से स्टॉक 5% तक लुढ़का - Haribhoomi
Logo
Stock Market: लिस्टिंग के बाद रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। एनएसई और बीएसई दोनों पर यह 5% गिरकर लोअर सर्किट लिमिट तक पहुंच गया।

Stock Market: रेमंड लिमिडेट (Raymond Ltd) ने डीमर्जर स्कीम के तहत कंपनी की 3 अलग-अलग लिस्टेड यूनिट्स बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। रेमंड बोर्ड ने 4 जुलाई को रियल एस्टेट बिजनेस को Raymond Realty में डीमर्ज करने की योजना को मंजूरी दी थी। आज यानी गुरुवार (5 सितंबर) को रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर शुरुआत की। रेमंड से डीमर्ज की गई नई कंपनी के शेयर NSE पर 3020 रुपए और BSE पर 3000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लिस्ट हुए। 

रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरों में लोअर सर्किट लगा
कुछ ही देर में रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर टूटकर 2850 रुपए पर पहुंच गया। लिस्टिंग के पहले दिन ही 5% की गिरावट के साथ रेमंड लाइफस्टाइल लोअर सर्किट पर पहुंच गया। वहीं, पेरेंट कंपनी रेमंड के शेयरों में मामूली उछाल देखा गया और यह 2110 रुपए पर खुला। 

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18200 करोड़ रुपए
Raymond Lifestyle का डीमर्ज जुलाई में हुआ था और इसके शेयर एक्स-लाइफस्टाइल बिजनेस के रूप में ट्रेड कर रहे हैं। अब एक इंडिपेंडेंट यूनिट के रूप में इसकी लिस्टिंग से शेयरधारकों को अतिरिक्त लाभ मिलने की उम्मीद है। कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 18200 करोड़ रुपए से अधिक है। Raymond Lifestyle में कंपनी के रिटेल और लाइफस्टाइल डिवीजन शामिल हैं।

रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर की इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक 

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कहा- "5 सितंबर 2024 से Raymond Lifestyle Ltd (स्क्रिप कोड: 544240) के इक्विटी शेयर 'T' ग्रुप सिक्योरिटीज की लिस्ट में शामिल किए गए। अधिक जानकारी के लिए 3 सितंबर 2024 की सूचना संख्या 20240903-15 को देखें।"
  • यह स्टॉक 'T' ग्रुप में लिस्ट किया गया है, जिसका मतलब है कि इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं है। शेयरों को खरीदने के बाद उन्हें डिलीवरी पर ही सेल किया जा सकता है। इसके साथ ही, पहले 10 ट्रेडिंग सेशन के लिए शेयर पर 5% का सर्किट फ़िल्टर रहेगा।

रेमंड समूह की अब दो लिस्टेड कंपनियां हो गई 
रेमंड लाइफस्टाइल की लिस्टिंग के बाद अब रेमंड समूह की दो लिस्टेड कंपनियां हो गई हैं। रेमंड बोर्ड ने 4 जुलाई को रियल एस्टेट बिजनेस को डीमर्ज करके रेमंड रिएलिटी में ट्रांसफर करने की स्कीम को भी मंजूरी दी है, जिसकी लिस्टिंग रेगुलेटर से हरी झंडी मिलने के बाद की जाएगी।

5379487