Logo
Bank accounts for Minor: RBI ने 10 साल से बड़े बच्चों को बैंक अकाउंट खोलने और चलाने की इजाजत दी। अब बच्चे सेविंग्स के साथ टर्म डिपॉजिट अकाउंट भी खुद से चला सकेंगे।

Bank accounts for Minor: बच्चों के लिए बैंकिंग अब और आसान हो गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को इजाजत दी कि वे 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों को खुद का सेविंग्स और टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोलने और ऑपरेट करने की सुविधा दें। यह कदम बच्चों को फाइनेंशियल रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा। 

इससे पहले बच्चे केवल सेविंग्स अकाउंट ही खोल सकते थे और वह भी अपने माता-पिता या गार्डियन की मदद से। अब RBI के नए नियम के तहत बच्चे खुद से अकाउंट खोल और चला सकते हैं, बशर्ते उनकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा हो।

क्या-क्या मिल सकती हैं सुविधाएं?
बैंक चाहें तो बच्चों को निम्न सुविधाएं भी दे सकते हैं –

इंटरनेट बैंकिंग

ATM/डेबिट कार्ड

चेक बुक
हालांकि ये सब बैंक की जोखिम प्रबंधन नीति (risk management policy) और ग्राहक की उपयुक्तता के आधार पर दिया जाएगा।

अभी भी गार्डियन के साथ खोल सकते हैं अकाउंट
RBI ने यह भी साफ किया है कि किसी भी उम्र का बच्चा अपनी मां या कानूनी गार्डियन के साथ सेविंग्स और टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल सकता है। इसमें कोई रोक नहीं है।

मेच्योरिटी पर नया अपडेट जरूरी
जब बच्चा 18 साल यानी अधिकारिता (majority) की उम्र को पहुंचेगा, तो बैंक को उसके नए सिग्नेचर और ऑपरेटिंग इंस्ट्रक्शंस लेने होंगे। यह प्रक्रिया पहले से तय करनी होगी ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

ओवरड्राफ्ट की अनुमति नहीं
RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि नाबालिगों के अकाउंट्स को ओवरड्राफ्ट (overdraw) की अनुमति नहीं दी जाए। यानी ऐसे अकाउंट हमेशा क्रेडिट बैलेंस में ही रहने चाहिए।

RBI का यह फैसला बच्चों को जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। साथ ही, यह बैंकों को भी ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देता है कि वे अपनी पॉलिसी के अनुसार सुविधा दें या सीमाएं तय करें।

(प्रियंका)

5379487