RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिर से रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है। 8 दिसंबर यानी आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों का ऐलान किया।
आरबीआई के फैसले के बाद एक बार फिर से ब्याज दर 6.5 फीसदी पर बना हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती कर सस्ते लोन का तोहफा देगा। सस्ते लोन के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
गर्वनर ने क्या जानकारी दी
आपको बताते चलें, आरबीआई गवर्नर ने कहा, “मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। इसके फलस्वरूप स्थायी जमा सुविधा दर 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा दर तथा बैंक दर 6.75% पर बनी हुई है।
जानें GDP रेट क्या है
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7% अनुमानित है। जिसमें तीसरी तिमाही में 6.5% और चौथी तिमाही में 6% रहेगी। 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.7%, दूसरी तिमाही के लिए 6.5% और तीसरी तिमाही के लिए 6.4% अनुमानित है। जोखिम समान रूप से संतुलित हैं।”