Reliance Industries market capitalisation: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पार मार्केट कैप हासिल किया। इसके साथ ही यह इस मुकाम को हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 2,958 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया जिस कारण कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा। साथ ही बुधवार को कंपनी का शेयर 2,963.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 1.14 फीसदी अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पेप्सीको, नीदरलैंड की ऊर्जा कंपनी शेल और चीन की पेट्रोचाइना लिमिटेड जैसी कंपनियों से ज्यादा हो गया है।
बता दें कि रिलायंस के शेयर ने मंगलवार को कुछ टाइम के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को टच किया था, लेकिन कारोबार के अंत में यह 19,93,881.61 करोड़ रुपये पर ही रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पिछले 2 सप्ताह में मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इससे पहले 29 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा था। कंपनी ने सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये का लेवल पार किया था। साथ ही 2019 में मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार निकला था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज इस उपलब्धि के साथ मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की टॉप 50 कंपनियों में पेप्सीको, शेल पीएलसी और सिस्को जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए 49वें स्थान पर पहुंच गई है। अगर 20 जुलाई, 2023 को रिलायंस से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के M-कैप को मिला लिया जाए तो कंपनी का ओवरऑल मार्केट कैप 21.73 लाख करोड़ रुपये होगा और कंपनी 43वें स्थान पर हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी एक्सेंचर और नेटफ्लिक्स को भी पीछे छोड़ देगी। बता दें कि रिलायंस का मार्केट कैप 239 अरब डॉलर है।
दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प: 3.08 लाख करोड़ डॉलर एम-कैप
एप्पल इंक: 2.89 लाख करोड़ डॉलर
सऊदी अरामको: 2.04 लाख करोड़ डॉलर
अल्फाबेट इंक: 1.84 लाख करोड़ डॉलर