Mukesh Ambani Networth: मुकेश अंबानी फिर 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल, RIL के शेयर लगातार तीसरे दिन चढ़े

mukesh ambani gautam adani Networth
X
mukesh ambani gautam adani Networth
मुकेश अंबानी अब फोर्ब्‍स की अरबपत‍ियों की सूची में 11वें स्थान पर हैं, जबकि ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में वह 12वें स्थान पर बने हुए हैं।

Mukesh Ambani Networth: र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फिर से 100 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो गए। जून 2022 के बाद उन्होंने दोबारा यह मुकाम हासिल किया है। पिछले दिनों रिलायंस के शेयरों में तेजी से उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 105.1 बिलियन डॉलर हो गई है। मुकेश अब फोर्ब्‍स की अरबपत‍ियों की सूची में 11वें नंबर पर हैं, जबकि ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में 12वें स्थान पर बने हुए हैं। आज यानी शुक्रवार को र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के शेयर लगातार तीसरे दिन ऑलटाइम हाई पर है। इससे मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए।

100 अरब डॉ़लर क्लब में सिर्फ 12 अरबपति
फोर्ब्स रियल-टाइम ब‍िलेन‍ियर्स ल‍िस्‍ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 105.9 बिलियन डॉलर हो गई है। फोर्ब्‍स की अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में 11वें और ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में वह 12वें नंबर पर हैं। यहां दिए आंकड़ों के हिसाब से मुकेश की संपत्‍त‍ि 102 ब‍िल‍ियन डॉलर है। बता दें कि फोर्ब्स 100 अरब डॉलर क्लब में सिर्फ 12 अरबपति हैं। बता दें कि अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी की नए साल के 10 से 12 द‍िन में 11.9 अरब डॉलर की संपत्‍त‍ि बढ़ गई थी। अब उनकी कुल संपत्‍त‍ि 79.7 अरब डॉलर है और अडाणी दुनिया में 16वें सबसे अमीर हैं। अभी उन्हें इस क्लब में शामिल होने के लिए इंतजार करना होगा।

RIL शेयर तीन दिन में करीब 6% चढ़ा
पिछले तीन दिनों से र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में करीब 6% की बढ़ोतरी आई है। इससे अंबानी की संपत्ति में उछाल आया। गुरुवार को RIL के शेयर 2,724.95 रु. का नया हाई छूने के बाद 2,718 पर बंद हुआ था। रिलायंस के शेयर में शुक्रवार को भी तेजी देखी जा रही है। र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 18 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। इसके अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) और ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में बनी हुई है।

दुन‍िया के सबसे अमीरों की सूची
मुकेश अंबानी ने जून 2022 में 100 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री की थी। लेकिन बाद में वह इस क्लब से बाहर हो गए। देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडाणी फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची में 16वें पायदान पर हैं। जबकि अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क 236.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ नंबर एक पर हैं। दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट (183 अरब डॉलर), जेफ बेजोस (177.4 अरब डॉलर), लैरी एल‍िसन (133.6 ब‍िल‍ियन डॉलर) और मार्क जुकरबर्क (130.6 ब‍िल‍ियन डॉलर) हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story