RIL MCap: रिलायंस पहली भारतीय कंपनी, जो 21 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप से ऊपर निकली; जानें क्यों शेयर बना रॉकेट?

Mukesh Ambani RIL
X
Mukesh Ambani RIL
RIL MCap: रिलायंस की टेलीकॉम यूनिट जियो इन्फोकॉम द्वारा 3 जुलाई से लागू होने जा रहे नए अनलिमिटेड टैरिफ प्लान की घोषणा के बाद आरआईएल स्टॉक में तेजी आई है।

RIL MCap: भारत और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को नई उपलब्धि हासिल की। RIL के एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी की अगुआई में इस साल रिलायंस के स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है। जिसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैपेटिलाइजेशन (MCap) 21 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, और RIL इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।

जेफरीज ने रिलायंस का प्राइस टारगेट बढ़ाया
शुक्रवार सुबह 10.30 बजे रिलायंस के शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 3,129 रुपए पर कारोबार करते नजर आए। एडवाइजरी फर्म जेफरीज ने रिलायंस का प्राइस टारगेट 3,380 रुपए से बढ़ाकर 3,580 रुपए कर दिया, जो गुरुवार के बंद भाव से करीब 17 फीसदी ज्यादा है।

जियो ने गुरुवार रात नए टैरिफ प्लान जारी किए
बता दें कि रिलायंस स्टॉक्स में इस तेजी की वजह 3 जुलाई से लागू होने वाले जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के नए अनलिमिटेड प्लान हैं। जियो ने गुरुवार रात नए टैरिफ प्लान जारी किए थे। इसके मुताबिक, ट्रैरिफ के दाम बढ़ाए गए हैं। अब 2 जीबी/माह के लिए 189 रुपए से लेकर 2.5 जीबी/दिन सालाना प्लान के लिए 3,599 रुपए तक चुकाने होंगे। जिसमें 2 जीबी/माह और उससे ऊपर के प्लान के लिए असीमित 5जी डेटा ऑफर किया जा रहा है।

रिलायंस स्टॉक को लेकर क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय

  • जेफ़रीज़ ने 28 जून को रिलायंस का प्राइस टारगेट बढ़ाकर 3,580 रुपए कर दिया। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 तक जियो के रेवेन्यू और प्रॉफिट में क्रमशः 18 प्रतिशत और 26 प्रतिशत की रफ्तार से एनुअल ग्रोथ का अनुमान लगाते हुए बाय रेटिंग बनाए रखी है।
  • वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने भी 3,046 रुपए के स्टॉक प्राइस टारगेट के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है। इन्वेस्टमेंट बैंक को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 तक कोई और टैरिफ बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन यह भी कहा कि 20% टैरिफ वृद्धि से अगले साल कमाई 10-15 प्रतिशत बढ़ सकती है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story