Logo
Saraswati Saree Depot Share Price: सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर ने NSE पर मंगलवार, 20 अगस्त को 21.2% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की। इसे ₹160 करोड़ के आईपीओ को 107.39 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Saraswati Saree Depot Share Price: सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर धमाकेदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर 160 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 21.2% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। मंगलवार को यह स्टॉक 203.7 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है, जो कि 5% के अपर सर्किट लिमिट पर है। सुबह 11:09 बजे तक, सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर (Saraswati Saree Depot Share)में 39.60 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिसका कुल मूल्य ₹77.55 करोड़ रहा। कंपनी की कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन ₹806.65 करोड़ पर पहुंच गई है।

आईपीओ 107.39 गुना हुआ सब्सक्राइब
सरस्वती साड़ी डिपो के ₹160 करोड़ के आईपीओ को भारी समर्थन मिला। इस पब्लिक ऑफर को 107.39 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें 107 करोड़ शेयरों के लिए बिड्स मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों ने 358.47 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 64.12 गुना और रिटेल निवेशकों ने 61.59 गुना सब्सक्राइब किया। 

कंपनी को FY24 में 29.5 करोड़ का मुनाफा
सरस्वती साड़ी डिपो ने पिछले वित्तीय वर्षों में अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार दिखाया है। वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी का राजस्व ₹549 करोड़ था, जो FY23 में ₹601 करोड़ और FY24 में ₹610 करोड़ तक पहुंच गया। इसी तरह, कंपनी का शुद्ध मुनाफा FY22 में ₹12.3 करोड़ से बढ़कर FY24 में ₹29.5 करोड़ हो गया। सरस्वती साड़ी डिपो ने आईपीओ से जुटाए गए धन का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट टारगेट्स के लिए किया जाएगा। 

107.39 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया शेयर
सरस्वती साड़ी डिपो का वित्तीय वर्ष 2022 से 2024 तक राजस्व ₹549 करोड़ से बढ़कर ₹610 करोड़ तक पहुंच गया। इसी अवधि में, शुद्ध लाभ ₹12.3 करोड़ से बढ़कर ₹29.5 करोड़ हो गया। यह दर्शाता है कि कंपनी लगातार आगे बढ़  रही है। इससे निवेशकों के बीच विश्वास पैदा हुआ है।  सरस्वती साड़ी डिपो के IPO को अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 107.39 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने इसे 358.47 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स ने 64.12 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों की प्रतिक्रिया भी शानदार रही

जानें, सरस्वती साड़ी डिपो की प्रोफाइल
कोल्हापुर स्थित सारस्वती साड़ी डिपो महिलाओं के परिधान के बी2बी (B2B) होलसेल सेगमेंट में काम करता है। यह कंपनी साड़ी, कुर्ता, ब्लाउज पीस, ड्रेस मटेरियल, लहंगा और बॉटम्स जैसे परिधानों की होलसेलिंग करती है। कंपनी महाराष्ट्र के उल्हासनगर और कोल्हापुर में अपने दो स्टोर से ऑपरेट करती है और देशभर के निर्माताओं से साड़ियां मंगवाती है। 

5379487