Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (20 नवंबर) को कामकाज नहीं होगा। इस दिन कोई राष्ट्रीय अवकाश या त्योहार नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) के चलते बाजार बंद रहेगा। स्टॉक मार्केट की दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) का मुख्यालय मुंबई में है, यहां के स्टॉफ को इलेक्शन डे पर अवकाश मिला है।
पूरे महाराष्ट्र में वोटिंग के दिन छुट्टी
20 नवंबर को चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में अवकाश है। इसी कारण बुधवार को शेयर बाजार में स्पेशल हॉलिडे रहेगा और किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होगी। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन भी दलाल स्ट्रीट में कामकाज बंद था।
इस हफ्ते बाजार में 3 दिन हॉलिडे
इस सप्ताह शेयर बाजार में तीन दिनों का अवकाश होगा। 20 नवंबर (बुधवार) को महाराष्ट्र में चुनाव कारण छुट्टी और शनिवार (23 नवंबर) और रविवार (24 नवंबर) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें... जानें इस साल कब-कब बंद रहेगा स्टॉक मार्केट, देखें पूरी लिस्ट
दिसंबर में 10 दिन रहेगा बंद
बाजार अगले महीने यानी दिसंबर 2024 में शेयर बाजार कुल 10 दिन के लिए बंद रहने वाला है। साल के आखिरी महीने में 4 शनिवार और 5 रविवार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस पर स्पेशल हॉलिडे घोषित है। इस प्रकार से स्टॉक मार्केट में दिसंबर में सिर्फ 21 दिन कामकाजी होंगे।
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी
इससे पहले, मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। निफ्टी भी 300 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया। इस तेजी से निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
ये भी पढ़ें... देश में डीमेट अकाउंट्स की संख्या 17.1 करोड़ के पार, सेबी ने बताई तेजी की वजह
बाजार निवेशकों के लिए सलाह
अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं, तो अपने निवेश और ट्रेडिंग योजनाओं में बदलाव करें। अवकाश के दौरान बाजार बंद रहेगा और किसी प्रकार की ट्रेडिंग संभव नहीं होगी।