UDAN Flights: स्पाइसजेट ने शुरू की 8 नई उड़ानें, जयपुर और अहमदाबाद को प्रमुख शहरों से जोड़ा

UDAN Flights: देश की प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने अपने घरेलू नेटवर्क को विस्तार देते हुए 8 नई उड़ानों की ऐलान किया है। ये फ्लाइट्स 15 नवंबर से देश के अलग-अलग शहरों के बीच उड़ान भरेंगी। इन नई फ्लाइट्स के तहत जयपुर को वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद से जोड़ा जाएगा, साथ ही अहमदाबाद को पुणे से भी कनेक्ट किया जाएगा। स्पाइसजेट नए रूट्स पर 78 सीटों वाले Q400 एयरक्राफ्ट से यात्रियों को सर्विस देगी।
अक्टूबर में शुरू हुई थीं स्पाइसजेट की 32 उड़ानें
इन नई उड़ानों के लिए स्पाइसजेट की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ऑनलाइन यात्रा एजेंसियों के जरिए बुकिंग की जा सकती है। यह विस्तार अक्टूबर में एयरलाइन के 32 नई उड़ानों की शुरुआत के बाद हुआ है, जिसमें दिल्ली और फुकेट के बीच 2 इंटरनेशनल रूट शामिल थे। पिछले महीने ही स्पाइसजेट ने उड़ान योजना 'उड़ान' के तहत कर्नाटक के शिवमोग्गा को चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ा था, साथ ही चेन्नई और कोच्चि के बीच डबल डेली फ्लाइट्स भी शुरू की थीं।
स्पाइसजेट की अक्यूट रेटिंग्स में भी हुआ सुधार
- स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महार्षि ने कहा- "हम जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद, और अहमदाबाद से पुणे के लिए नई उड़ानों की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। इन नई उड़ानों से हमारे यात्रियों को ज्यादा विकल्प और सुविधाएं मिलेंगी।"
- स्पाइसजेट ने हाल ही में अक्यूट रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड से अपनी रेटिंग्स में सुधार किया है। लॉन्ग पीरियड की रेटिंग में चार पायदान ऊपर बढ़ाकर 'B+' कर दिया गया है, जबकि शॉर्ट-टर्म रेटिंग A4 है, यह एयरलाइन के लिए एक बेहतर संकेत है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS