Logo
Eid Holiday: क्या ईद-अल अजहा के मौके पर आज यानी सोमवार को शेयर बाजार और देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

Eid Holiday: देशभर में ईद-अल अजहा का त्योहार अमन चैन के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देशभर की मस्जिदों में ईद की खास नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी। इस ईद को बकरीद के नाम के भी जाना जाता है। सोमवार (17 जून) को ईद के दिन भारतीय स्टॉक मार्केट और कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। बैंकों में रविवार को भी छुट्टी थी, ऐसे में लगातार दो दिन छुट्टी होने से लोगों के जरूरी काम अटक सकते हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 18 जून को बैंक बंद रहेंगे।

कैलेंडर वर्ष 2024 में शेयर बाजार में कितने हॉलिडे?
शेयर बाजार के हॉलिडे कैलेंडर के मुतााबिक, जून में सिर्फ एक दिन शेयर मार्केट हॉलिडे है। जबकि अगला अवकाश 17 जुलाई को मुहर्रम के लिए होगा। पूरे कैलेंडर वर्ष 2024 में शेयर बाजार में कुल 15 छुट्टियां हैं। इस साल 17 जुलाई को मुहर्रम के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 1 नवंबर को दिवाली, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश रहेगा।    

मंगलवार, 18 जून को तय समय पर शुरू होगी ट्रेडिंग 
शेयर बाजार में बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इक्विटी ट्रेडिंग मंगलवार, 18 जून को फिर से तय समय पर शुरू होगी। बकरीद पर इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सहित सभी सेगमेंट आज बंद रहेंगे। इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर कमोडिटी ट्रेडिंग मॉर्निंग सेशन के लिए बंद रहेगी। यह ईवनिंग सेशन में शाम 5:00 बजे से रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा।    

शुक्रवार को क्या था शेयर बाजार का हाल? 
ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल और वित्तीय शेयरों में बढ़त के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 हाई लेवल पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 181.87 अंक बढ़कर 76,992.77 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 66.70 अंक ऊपर 23,465.60 पर क्लोज हुआ था। 

2024 में शेयर बाज़ार की छुट्टियों की लिस्ट 

  • गणतंत्र दिवस (26 जनवरी)
  • महाशिवरात्रि (8 मार्च)
  • होली (25 मार्च)
  • गुड फ्राइडे (29 मार्च)
  • रमज़ान ईद (11 अप्रैल)
  • राम नवमी (17 अप्रैल)
  • महाराष्ट्र दिवस (1 मई)
  • मुहर्रम (17 जुलाई)
  • स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त)
  • महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर)
  • दिवाली (1 नवंबर)
  • गुरुनानक जयंती (15 नवंबर)
  • क्रिसमस (25 दिसंबर)
5379487