Logo
Stock Market 6 June: शेयर बाजार में गुरुवार, 6 जून को जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 800 अंक से अधिक बढ़कर 75,200 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई, जिससे यह 22,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Stock Market 6 June:शेयर बाजार में गुरुवार, 6 जून को जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 800 अंक से अधिक बढ़कर 75,200 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई, जिससे यह 22,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में बढ़त और 4 में गिरावट दर्ज की गई। NTPC और SBI के शेयरों में 5% की वृद्धि हुई, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 2% की गिरावट आई।

निवेशकों का बढ़ा भरोसा
एनडीए को बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी को बहुमत दल का नेता चुने जाने के बाद निवेशकों का भरोसा बाजार पर बढ़ गया है। निवेशक फिर से बाजार में खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है। नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि चुनाव नतीजों में बीजेपी की सीटें कम होने का बाजार पर असर हुआ था। 

अमेरिकी बाजार की तेजी
बुधवार को अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 0.25% बढ़कर 38,807.33 पर बंद हुआ। S&P 1.18% चढ़कर 5,354.03 और नैस्डेक 1.96% उछलकर 17,187.91 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी गुरुवार को बढ़त देखी जा रही है।

NSE का वर्ल्ड रिकॉर्ड
देश के सबसे बड़े एक्सचेंज NSE ने बुधवार को सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक 1971 करोड़ ऑर्डर और 28.05 करोड़ ट्रेड प्रोसेस किए, जो एक दिन में ट्रांजेक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है ।5 जून को सेंसेक्स 2,303 अंक (3.20%) की तेजी के साथ 74,382 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 735 अंक (3.36%) की बढ़त रही, जिससे यह 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

चुनाव नतीजे वाले दिन औंधे मुंह गिरा था  बाजार
इलेक्शन ट्रेंड्स के दौरान निफ़्टी (Nifty) करीब 1935 अंक (8.32%), BSE सेंसेक्स 6102 (7.98%) अंक तक लुढ़का। निफ्टी बैंक भी 4300 (8.50%) से ज्यादा प्वाइंट टूटा। इस दौरान निफ्टी भयंकर गिरावट लेकर 21,327.80 अंकों लोअर सर्किट के मुहाने पर आ गया। इसी तरह सेंसेक्स (Sensex) भी दोपहर 12.30 बजे 70,398 के लोअर सर्किट के आसपास तक गिरा। हालांकि, बाद में दोनों इंडेक्स ने थोड़ी रिकवरी की।

एग्जिट पॉल से दिखी थी बाजार में तेजी
3 जून को चुनाव परिणाम आने से पहले और एग्जिट पॉल आउट होने के बाद  भारतीय स्टॉक मार्केट ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। बाजार निवेशकों की वेल्थ में आज 12.48 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 31 मई की तुलना में BSE मार्केट कैप 4,12,12,881 से बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रु. पहुंच गया। सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सभी स्‍टॉक्‍स में बंपर तेजी दर्ज की गई

5379487