Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड; Sensex में 1359 अंकों का उछाल, Nifty पहली बार 25800 के पार

Stock Market Updates
X
Stock Market Updates
मेटल सेक्टर के कई बड़े प्लेयर्स के लिए रेटिंग और प्राइस टारगेट पर मैक्वेरी के अपग्रेड के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स ने शुरुआती कारोबार में 1.5% की बढ़त हासिल की। 3 दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा।

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार (20 सितंबर) को जबरदस्त तेजी के साथ नया रिकॉर्ड बना। इस दौरान स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों ने नए रिकॉर्ड स्तर छू लिए। सेंसेक्स 1359 अंकों की बढ़त के साथ 84,544 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 403 अंक या 1.48% के उछाल के साथ 25,800 के ऊपर निकल गया। निफ्टी बैंक भी 755 प्वाइंट की तेजी के साथ 53,793 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की बढ़त ने मुख्य योगदान दिया।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर

  • मेटल सेक्टर के शेयरों में खास तेजी देखी गई, क्योंकि मैक्वेरी और मॉर्गन स्टेनली ने कई प्रमुख कंपनियों के लिए रेटिंग्स और प्राइस टारगेट को अपग्रेड किया है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.78% की बढ़त आई, जिससे तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला खत्म हुआ।
  • जेएसडब्ल्यू स्टील 3.5% उछलकर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 984 रुपए पर पहुंच गया, जब मैक्वेरी ने इसकी रेटिंग को 'आउटपरफॉर्म' में अपग्रेड किया और प्राइस टारगेट को 1077 रुपए निर्धारित किया है।
  • आईटी सेक्टर के शेयर लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहे। एशियन पेंट्स, टाइटन, सिप्ला, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई।

Nifty के सबसे फायदे वाले शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 4.17% की बढ़त के साथ बढ़त में रहा। JSW स्टील में 3.42% की वृद्धि देखी गई, जबकि आयशर मोटर्स में 3.19% की वृद्धि हुई। कोल इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने भी क्रमशः 3.11% और 2.59% की ग्रोथ के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मेटल और रियल्टी सेक्टर में 1% से ज्यादा की बढ़त रही।

Nifty के सबसे नुकसान वाले शेयर
दूसरी ओर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 0.54% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रही। एक्सिस बैंक 0.49% की गिरावट के साथ दूसरे स्थान पर रहा और एनटीपीसी 0.46% गिर गया। सिप्ला और स्टेट बैंक (एसबीआई) में भी क्रमश: 0.44% और 0.15% की मामूली गिरावट देखी गई।

US फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद RBI पर नजर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद अब निवेशकों का ध्यान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आगामी मौद्रिक नीति पर है। यह देखा जा रहा है कि RBI आर्थिक वृद्धि का समर्थन करने के लिए ब्याज दरों पर क्या निर्णय लेगा।

शेयर बाजार में खरीदारी का जोरदार रुझान
शुक्रवार सुबह 9.25 बजे तक सेंसेक्स 190 अंक या 0.2% बढ़कर 83,378 पर था, जबकि निफ्टी 88 अंक या 0.4% बढ़कर 25,504 पर कारोबार कर रहा था। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस उछाल के साथ भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी का जोरदार रुझान देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story