Logo
PSU Stocks: शेयर बाजार की ऐतिहासिक रैली में निवेशकों की बल्ले-बल्ले हुई। सोमवार को निवेशकों की वेल्थ में 12.48 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा। 

PSU Stocks: लोकसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। सोमवार को सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी (Nifty) ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। आज की बंपर रैली में निवेशकों ने 12.48 लाख करोड़ रुपए कमाए। खास बात ये है कि एग्जिट पोल सर्वे के आंकड़ों से निवेशकों का मोदी सरकार पर भरोसा मजबूत हुआ है। चुनाव प्रचार के भाषणों और इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन सेक्टरों की कंपनियों का जिक्र किया था, उनके शेयर फिलहाल रॉकेट बने हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा था- पीएसयू सेक्टर को गति मिलेगी

  • प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से लेकर बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) समेत प्रमुख पीएसयू कंपनियों का जिक्र किया था। मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि देश का शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्राइवेट कंपनियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र यानी पीएसयू सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। आने वाले कुछ सालों में इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर को गति मिलने वाली है। 
  • शेयर बाजार की इस ऐतिहासिक रैली में निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। बाजार निवेशकों की वेल्थ में आज 12.48 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। शुक्रवार की तुलना में BSE मार्केट कैप 4,12,12,881 से बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रु. पहुंच गया। सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सभी स्‍टॉक्‍स में बंपर तेजी दर्ज की गई।

आइए जानते हैं, चुनाव नतीजों के दौरान कौन से शेयर कर सकते हैं मालामाल?

1) NBCC (India) Ltd: एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड का शेयर करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 156 रुपए के हाई पर पहुंच गया। सुबह यह 155 रुपए पर ओपन हुआ था। 27,560 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों ने सालभर में निवेशकों को 245% मुनाफा दिया है। शेयरों में तेजी जारी है। 

2) NTPC: नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। आज यह करीब 9% के उछाल के साथ निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स की लिस्ट में शामिल है। शेयर 385 रुपए पर ओपन हुआ और इसने 391 का हाई बनाया। शेयर अपने 52 वीक के सर्वोच्च स्तर पर है और इसने सालभर में निवेशकों को 123 फीसदी का रिटर्न दिया है।

3) REC Limited: मंगलवार को बाजार खुलते ही आरईसी लिमिटेड का शेयर रॉकेट बन गया।  यह 578 रुपए पर ओपन हुआ और दोपहर करीब 1.36 बजे यह 12.50 फीसदी तेजी के साथ 605 रुपए के आसपास कारोबार करता नजर आया। आरईसी शेयर ने अपने निवेशकों को सालभर में 318 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है।  

4) LIC: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में सोमवार को 5.43 फीसदी की रैली देखने को मिली है। यह शेयर 1058 रुपए पर खुला और इंट्राडे में इसने 1032 रुपए का हाई बनाया। दिनभर के कारोबार में एलआईसी शेयर करीब 55 रुपए चढ़कर 1067 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर ने सालभर में करीब 79 फीसदी मुनाफा दिया।    

5) BEL: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर करीब 8.25 फीसदी तेजी के साथ 323 रुपए के लेवल पर खुला। इंड्रा डे में इसने 309 रुपए का लो भी बनाया, लेकिन शेयर दोबारा रफ्तार पकड़कर दोपहर 1.30 बजे 318 रुपए पर पहुंच गया। यह शेयर भी अपने 52 वीक के हाई के आसपास कारोबार कर रहा है, जिसने सालभर में निवेशकों को करीब 180 फीसदी प्रॉफिट दिया है। 

6) HAL: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने करीब 9 फीसदी उछाल के साथ सोमवार को निवेशकों को मालामाल किया। यह शेयर करीब 500 रुपए ऊपर 5444 रुपए पर ओपन हुआ। एचएएल का शेयर भी अपने 52 वीक के सर्वोच्च स्तर के आसपास ट्रेड हो रहा है और इसने सालभर में निवशकों को करीब 233

7) SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर चुनाव नतीजों से एक दिन पहले 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। सोमवार को शेयर का भाव दिनभर में 75 रुपए बढ़कर 905 रुपए पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में एसबीआई शेयर 863 रुपए पर ओपन हुआ था। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के शेयर ने सालभर में निवेशकों को 54 फीसदी से ज्यादा मुनाफा दिया है। 

8) IDBI Bank Ltd: आईडीबीआई बैंक के शेयर में भी आज बंपर तेजी देखने को मिली। शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 91.65 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इस शेयर ने निवेशकों को सालभर में 65.43 फीसदी रिटर्न दिया है, जो कि एसबीआई से 11 फीसदी अधिक है। 

9) BEML Ltd: बीईएमए लिमिटेड के शेयर में सोमवार को 6.20 रुपए की बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में यह 4800 रुपए पर खुला। शेयर करीब 273 रुपए के उछाल के साथ 4673 रुपए पर क्लोज हुआ। सालभर में इस स्टॉक ने निवेशकों को 212 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर मालामाल किया है।

10) Power Grid: पॉवर ग्रिड शेयर में दिन के कारोबार के दौरान 11 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। शेयर ने 335 रुपए पर खुलकर कारोबार शुरू किया और यह 8.92 फीसदी ऊपर 337 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर ने निवेशकों को सालभर में करीब 92 फीसदी मुनाफा दिया है।

(नोट- स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है, यह जानकारी शेयरों की परफॉर्मेंस बताने के लिए दी गई है, ये कोई निवेश सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले बाजार एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।)
 

5379487