Stock Market Holiday: गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार रहेगा बंद, अगले तीन दिन स्टॉक एक्सजेंट हॉलिडे; पढ़ें डिटेल

Stock Market Holiday: गुरु नानक जयंती या गुरुपर्व पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन (शुक्रवार, 15 नवंबर 2024) स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE में कामकाज नहीं होगा, जिससे ट्रेडिंग या सेटलमेंट के लिए निवेशकों को सोमवार तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद 2 दिन वीकेंड के चलते बाजार की छुट्टी रहेगी। कुल मिलाकर 15, 16 और 17 नवंबर को शेयर बाजार में काम नहीं होगा।
2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
2024 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट में कुल 16 छुट्टियां तय की गई थीं। 15 नवंबर के बाद इस साल पूर्व निर्धारित छुट्टियों में सिर्फ 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश शेष है। लेकिन 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है और इस दिन राज्यभर में मतदान के लिए छुट्टी रहेगी, जिससे NSE और BSE पर ट्रेडिंग और सेटलमेंट प्रभावित रहेगा। (ये भी पढ़ें... कब-कब रहेगी शेयर बाजार में छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट)
कमोडिटी एक्सचेंज का शेड्यूल
भारत का प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) शुक्रवार को मॉर्निंग सेशन (9 बजे से 5 बजे) में बंद रहेगा, लेकिन शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक ट्रेडिंग जारी रखेगा। वहीं, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) इस दिन पूरी तरह बंद रहेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS