Stock Market: शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर, दिसंबर के पहले दिन Nifty 134 और Sensex 492 अंक चढ़ा

Stock Market
X
निवेशकों को दिसंबर के पहले दिन बंफर मुनाफा हुआ।
Sensex jumps 492 points Nifty climbs 134 points Reachs at record high Level Stock Market news 1 dec23.

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में दिसंबर के पहले दिन तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex शुक्रवार को 492 अंकों की तेजी के साथ 67,481 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 134.75 प्वाइंट ऊपर 20,267.90 के स्तर पर क्लोज हुआ। यह स्टॉक मार्केट का ऑल टाइम हाई लेवल है। एक दिसंबर को निवेशकों की संपत्ति करीब 1.96 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 30 नवंबर को जीडीपी के आंकड़े जारी किए थे। इसके मुताबिक, जुलाई-सितंबर क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से बेहतर 7.6 फीसदी रिकॉर्ड की गई।

इन शेयरों में रही तेजी और मंदी
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें आईटीसी के शेयरों में 3.28 फीसदी और एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.84 से लेकर 2.97 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई।

दूसरी ओर, सेंसेक्स पर लिस्टेड 13 शेयर ऐसे भी हैं, जो लाल निशान में बंद हुए। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.58 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावाी विप्रो, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा के शेयर 0.29 प्रतिशत से लेकर 1.34 फीसदी तक टूटे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story