Stock Market: शेयर बाजार में लौटी हरियाली; इंट्राडे में Sensex 945 अंक हुआ रिकवर, Nifty 21280 पर बंद

Stock Market Today
X
Stock Market Today
Stock Market News Latest Updates 21th Dec 2023 Nifty Sensex bank nifty 

Stock Market Latest Updates: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (21 दिसंबर) को प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty 50) में शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली। बीएसई Sensex 70865 पर बंद हुआ, जो कि इंट्राडे में 69920 तक फिसल गया था। इस प्रकार सेंसेक्स में करीब 945 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा। वहीं, Nifty भी 104 प्वाइंट की बढ़त के साथ 21255 पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी और निफ्टी मिडकैप में भी खरीदारी रही। आज पावर, बैंकिंग और मेटल के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट में कमजोर सिग्नल के चलते बाजार खुलते ही जबरदस्त गिरावट आई। गुरुवार के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों, सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों और बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इससे पहले बुधवार रात को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। डॉउ जोन्स 1.3 फीसदी जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक 1.5 फीसदी लुढ़क गए थे।

Top 5 Gainers:
भारत पेट्रोलियम, पावरग्रिड, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक और हिंडाल्को निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे। इनमें 1.47 से 2.30 फीसदी तक की बढ़त रही।

Top 5 Loosers:
बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और सिपला निफ्टी के टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे। इनमें 1.16 से 1.86 फीसदी तक की गिरावट आई।

ऑलटाइम हाई से टूटा था मार्केट
बता दें कि मुनाफावसूली के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार को शुरुआती कारोबार में Nifty और Sensex ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार में शॉर्प सेल देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स करीब 1404 अंक टूट गया। इंट्राडे में इसने 71,910 का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं निफ्टी भी 303 प्वाइंट टूटकर 21,150 पर बंद हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story