Stock Market Latest Updates: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (27 दिसंबर) को प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty 50) में गैपअप ओपनिंग के बाद दिनभर तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी ने इंड्राडे में अपना ऑलटाइम हाई का स्तर छुआ। बीएसई Sensex 72011 पर बंद हुआ, जो कि इंट्राडे में 72120 पर पहुंच गया था। वहीं, Nifty 213 प्वाइंट की बढ़त के साथ 21649 पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी और निफ्टी मिडकैप में भी खरीदारी रही। 

आज ऑटो, बैंकिंग और मेटल के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों, सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों और बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। 

Top 5 Gainers:
हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और जेडब्ल्यूएस स्टील निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे। इनमें 2.77 से 4.44 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली।

Top 5 Loosers:
एनटीपीसी, ओएनजीसी, अदाणी एंटरप्राइजेस, यूपीएल और अदाणी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे। इनमें 0.42 से 1.15 फीसदी तक की गिरावट आई। 

शेयर बाजार हफ्तेभर में फिर शिखर पर 
बता दें कि मुनाफावसूली के चलते बीते बुधवार (20 दिसंबर) को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। इस दिन बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में Nifty और Sensex ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए थे। लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार में शॉर्प सेल देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 71,910 के ऑलटाइम हाई से करीब 1404 अंक टूटा था। वहीं निफ्टी भी 303 प्वाइंट टूटकर 21,150 के पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोबारा अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।