Logo
Stock Market: लोकसभा चुनाव के परिणाम कल यानी 4 जून को सामने आएंगे। काउंटिंग के दौरान शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Stock Market: लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी के अनुमान से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (3 जून) को ऐतिहासिक तेजी दर्ज की गई। स्टॉक एक्सचेंज के सभी प्रमुख बेंचमार्क नई ऊंचाई पर पहुंच गए। यह भारतीय स्टॉक मार्केट का ऑलटाइम हाई लेवल है। कल यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election Results 2024) सामने आएंगे। इससे पहले तीन एग्जिट पोल सर्वे में NDA को 400 सीटों के पार बताया गया है। अब देखना ये है कि यह आंकड़ा नतीजों पर कितना सटीक बैठता है। मंगलवार को काउंटिंग के दौरान शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

शेयर बाजार की इस ऐतिहासिक रैली में निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। बाजार निवेशकों की वेल्थ में आज 12.48 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। शुक्रवार की तुलना में BSE मार्केट कैप 4,12,12,881 से बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रु. पहुंच गया। सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सभी स्‍टॉक्‍स में बंपर तेजी दर्ज की गई।

Nifty में 700 अंकों का बंपर उछाल

  • सोमवार को सेंसेक्स 2507 अंक उछलकर 76468 और निफ्टी 733 अंकों की तेजी के साथ 23264 पर बंद हुई। 
  • दोपहर 12.35 बजे सेंसेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज हुआ। पहली बार बीएसई इंडेक्स ने 76 हजार का आंकड़ा पार किया। यह 2332 अंकों की तेजी के साथ 76,293 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी बैंक 1905 अंकों के बढ़त के साथ 50890 पर कारोबार करता दिखा।
  • बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 2006 प्वाइंट की तेजी के साथ 75,967.74 पर ओपन हुआ। Nifty भी 800 अंकों की बढ़त के साथ 23,337.90 की नई ऊंचाई पर खुला। वहीं, Nifty पीएसयू बैंक सेक्टर में 4.50% से अधिक उछाल देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप, मिडकैप लगभग 3% ऊपर हैं। 
  • एग्जिट पोल सर्वे आने के बाद इस बंपर रैली का नेतृत्व निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (5% ऊपर), निफ्टी रियल्टी (4%) और निफ्टी बैंक (3%) ने किया। इंडिया VIX 18% गिरा है। 

आज के टॉप गेनर्स शेयर कौन से हैं?
अडाणी पोर्ट्स 10.20% के उछाल के साथ निफ्टी50 का टॉप गेनर रहा। यह शेयर 146 रुपए चढ़कर 1583.95 रुपए पर पहुंच गया। दूसरे स्थान पर एनटीपीसी में 9.14% की रैली आई। तीसरे नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर रहा, जो 9.07% बढ़कर 905 रुपए पर बंद हुआ। चौथे स्थान पर पावर ग्रिड में करीब 9% बढ़त देखने को मिली। ओएनजीसी कॉरपोरेशन में 7.47% का उछाल देखा गया। अडाणी एंटरप्राइजेस भी करीब 7% भागा।

आज के टॉप 5 लूजर शेयर कौन से हैं?
आयशर मोटर्स, एलटीआई माइंडट्री, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और सनफॉर्मा आज के शीर्ष नुकसान वाले शेयर रहे। इनमें 1.32% से 0.46% तक का नुकसान देखने को मिला। निफ्टी50 के सिर्फ 8 शेयर ही लाल निशान में बंद हुए हैं। 

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय करेंसी मार्केट में रुपए ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है और डॉलर के भाव 0.46 (0.55%) की गिरावट आई है। अभी एक डॉलर की कीमत 83.00 रुपए है।

5379487