Stock Market Updates: भारतीय स्टॉक मार्केट में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (27 मई) को बंपर तेजी का रुख रहा। शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स Nifty और Sensex ने नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 76 हजार और निफ्टी 23100 से ऊपर पहुंच गया। उधर, निफ्टी बैंक ने करीब 600 अंकों की उड़ान भरी और यह 49,600 को पार कर गई। तीनों इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर हैं। अब देखने यह है कि 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद क्या बाजार को और मजबूती मिलेगी?

सेंसेक्स की 1000 अंकों की रैली में एयरटेल को फायदा

  • शेयर बाजार में सोमवार को ऑयल एंड गैस और इलेक्ट्रिसिटी को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स फायदे में ट्रेड करते नजर आए। डिविस लैब्स, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं। सेंसेक्स 31 सत्रों में 76,000 अंक पर पहुंच गया। 
  • इस रैली में Sensex के 14 शेयर फायदे में, जबकि बाकी थोड़े-बहुत नुकसान में रहे। भारती एयरटेल 15% के उछाल के साथ सबसे आगे है, जिससे मार्केट कैप में 1.13 लाख करोड़ रुपए इजाफा हुआ। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड कॉर्प रहे, जिन्होंने क्रमशः 62,000 करोड़ रुपए और 54,000 करोड़ रुपए का MCap जोड़ा। 

Sensex ने कैसे भरी हजार प्वाइंट्स की उड़ान?
पिछले 9 अप्रैल को सेंसेक्स 75,000 पर था, जिसे 1,000 अंक ऊपर चढ़ने में 31 कारोबारी दिन लगे। 27 मई को इसने 76,000 का आंकड़ा पार कर लिया। 74,000 से 75,000 तक पहुंचने में इसे सिर्फ 21 सेशन लगे थे, जबकि 73,000 से 74,000 तक चढ़ने में 37 सेशन लगे। 72,000 से 73,000 तक की बढ़ोतरी सिर्फ 13 सेशन में हुई थी।

बाजार में तेजी का क्या है कारण?

  • 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर अनिश्चितता से इस साल भारतीय बाजार में कुछ अस्थिरता आई है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो 2019 के मुकाबले कम मतदान सत्ता में बदलाव का संकेत नहीं मिल सकता है। हालांकि, मौजूदा सरकार चुनाव पूर्व की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकती है, लेकिन 2019 से उसके प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कम वोटिंग से बीजेपी के 350-400 सीटों के टारगेट पर असर पड़ सकता है। 
  • आरबीआई द्वारा सरकार को 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के स्पेशल डिविडेंड के ऐलान से पिछले दो सेशन में शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए। अब निवेशक बड़ी बेसब्री से मार्च तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो 31 मई को जारी होने वाले हैं। इसके बाद 1 जून को एग्जिट पोल भी आएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होने वाले हैं। 

चुनाव नतीजे और बाजार पर ब्रोकरेज फर्म का अनुमान
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने बीजेपी के अकेले बहुमत बरकरार रखने का अनुमान जताया है। नई सरकार आने पर नीतिगत सुधारों की उम्मीद बढ़ी है। हालांकि, अप्रत्याशित नतीजों से मार्केट सेंटिमेंट्स कमजोर हो सकता है। अगर बीजेपी को मजबूत जनादेश मिला तो इससे बुनियादी ढांचे पर खर्च को बढ़ावा मिलेगा। जिससे उद्योग, पूंजीगत सामान, उपयोगिताओं, रक्षा, सीमेंट और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों को फायदा होगा। इसके उलट कमजोर जनादेश कंज्यूमर बेस्ट सेक्टर के पक्ष में उपभोग को प्राथमिकता दे सकता है।