Stock Market: आखिरी कारोबारी घंटे में शेयर बाजार में शार्प सेलिंग, Nifty 200 और Sensex 750 अंक लुढ़का; M&M टॉप गेनर

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (30 अप्रैल) को एनएसई और बीएसई दोनों एक्चेंज पर आखिरी कारोबारी घंटे में शार्प सेल देखने को मिली। इस दौरान प्रमुख स्टॉक इंडेक्स निफ्टी (Nifty) में 200 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं, BSE सेंसेक्स (Sensex) भी करीब 750 प्वाइंट लुढ़का। यह गिरावट बाजार बंद होने तक जारी रही। दिन के कारोबार में निफ्टी 39 अंकों की गिरावट के साथ 22604 और सेंसेक्स 188 अंक नीचे 74439 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत हरे निशान में हुई थी।
शेयर बाजार में आज के टॉप गेनर:
व्यक्तिगत शेयरों में महिंद्र एंड महिंद्रा (5%) के उछाल के साथ निफ्टी और सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा। कंपनी ने सोमवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO, लॉन्च की है, जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू है। आज के बढ़त वाले शेयरों में पावरग्रिड, श्रीराम फाइनेंस, हीरोमोटो कॉर्प, इंडस बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। जबकि टेक महिंद्र, एचसीएल टेक, जेडब्लूएस स्टील और डॉक्टर रेड्डी टॉप लूजर्स में शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिले
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आगे तेजी की उम्मीद है। सोमवार को भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। जिससे सेंसेक्स 941.12 अंक उछलकर 74,671 और निफ्टी 223.45 अंक की बढ़त के साथ 22,643.40 अंक पर क्लोज हुआ।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS