Financial Changes: हर महीने की तरह सितंबर 2024 से फाइनेंशियल सेक्टर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। सितंबर की पहली तारीख से लागू हो चुके नियमों का सीधी असर आपके पर्सनल फाइनेंस पर पड़ेगा। कई आईडीबीआई समेत तीन बड़े बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD रेट्स में बदलाव किए हैं। इसके साथ ही एसबीआई ने भी दो लोकप्रिय स्कीम्स के लिए डेडलाइन को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बदलावों के बारे में...

1) इंडियन बैंक का स्पेशल एफडी ऑफर
इंडियन बैंक ने भी अपने विशेष एफडी ऑफर की अवधि को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। 'इंड सुपर 300 डेज़' स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55%, और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% ब्याज मिलेगा। 400 दिनों की अवधि वाले एफडी पर सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 8% ब्याज मिलेगा।

2) IDBI बैंक के स्पेशल एफडी की डेडलाइन बढ़ी
IDBI बैंक ने अपनी 'उत्सव कॉलएबल एफडी' की डेडलाइन को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। इस एफडी में 300 दिनों की अवधि के लिए आम नागरिकों को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज मिलेगा। वहीं, 375 दिनों की अवधि वाले एफडी पर बैंक अब आम नागरिकों के लिए 7.15% (पहले 7.1%) और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% (पहले 7.6%) ब्याज दे रहा है।

3) पंजाब और सिंध बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम
पंजाब और सिंध बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी योजनाओं की डेडलाइन भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी है। 222 दिनों की जमा पर 6.30% और 333 दिनों की जमा पर 7.15% ब्याज मिलेगा।

4) एसबीआई की अमृत कलश स्कीम का विस्तार
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी 'अमृत कलश' योजना की अवधि को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। 400 दिनों की जमा योजना के तहत आम नागरिकों के लिए 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% ब्याज दर दी जा रही है। यह शॉर्ट टर्म निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

5) एसबीआई वीकेयर योजना की अवधि बढ़ी
एसबीआई की वीकेयर स्कीम, जो स्टैंडर्ड रेट्स पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा प्रीमियम देती है। बैंक ने इस स्कीम के लिए डेडलाइन 30 सितंबर 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह ऑफर नए जमा और रिन्यूअल दोनों के लिए उपलब्ध होगा।