Aadhaar Updation: आधार अपडेशन की तारीख बढ़ी, अब 14 मार्च तक घर बैठे करें नि:शुल्क बदलाव

Aadhaar Updation
X
Aadhaar Updation
UIDAI extends last date to update Aadhaar details for free 14 march 2024 

Aadhaar Card Updation: अगर आपने अभी तक आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो चिंता करने की बात नहीं। अब आप 14 दिसंबर 2023 तक घर बैठे नि: शुल्क आधार कार्ड की जानकारियों में संशोधन करा सकते हैं। दरअसल, यूनिक अथॉन्टिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नि: शुल्क आधार अपडेशन की तारीख 3 माह के लिए बढ़ाई है। पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर 2023 थी।

ऑनलाइन पोर्टल से अपडेशन फ्री
आपको बताते चलें कि आधार कार्ड में अपडेशन के लिए आपके पास दो विकल्प हैं। पहला- My Aadhar Portal और दूसरा- अथॉराइज्ड फिजिकल आधार सेंटर। यहां जाकर कोई भी आधार कार्ड धारक अपनी डिटेल जैसे- नाम, फोटो, मोबाइल, पता अपडेट करा सकता है। लेकिन अगर आप फिजिकल सेंटर पर जाएंगे तो यहां पर अपडेशन के लिए 50 रुपए फीस चुकानी होगी। पोर्टल पर जाकर खुद अपडेशन करेंगे तो कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

कैसे घर बैठे करें आधार अपडेशन
Step 1:
सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/portal पर आधार ओटीपी वेरिफाई कर लॉगिन करें।
Step 2: अपडेट डेमोग्राफिक डाटा और चेक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।
Step 4: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालें।
Step 5: अब अपडेट डेमोग्राफिक डाटा ऑप्शन सिलेक्ट करें।
Step 6: अगले पेज पर संबंधित जानकारी अपडेशन कर प्रोसीड पर क्लिक करें।
Step 7: इसके बाद अपडेशन से जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
Step 8: डिटेल का रिव्यू करने के बाद सबमिट करेंगे तो आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) प्राप्त होगा।
Step 9: यूजर इस यूआरएन की मदद के अपडेशन का स्टेटस चेक कराएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story