Logo
Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) के तहत सरकार और कर्मचारी दोनों पेंशन फंड में योगदान करेंगे, जिसे फिर निवेश करके रिटर्न हासिल किया जाएगा।

Unified Pension Scheme: मोदी सरकार द्वारा लॉन्च की गई यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) देश में पेंशन प्रणाली से जुड़ी चिंताओं का समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक मजबूती के साथ-साथ पुरानी योजनाओं की कमियों से बचाव करना है, जिससे राज्य और नागरिकों दोनों के लिए दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके।

पुरानी पेंशन योजना (OPS) से अलग UPS

  • यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को खासतौर पर भारत में एक मजबूत पेंशन प्रणाली की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रचारित पुरानी पेंशन योजना (OPS) से उलट, UPS को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि राज्य सरकारों को वित्तीय संकट से बचाया जा सके। 
  • OPS के तहत, सरकार ने एक निश्चित पेंशन का वादा किया था, जिसने राज्य सरकारों पर भारी वित्तीय बोझ डाल दिया था। परिणामस्वरूप, कई राज्य सरकारें वेतन भुगतान, सामाजिक कल्याण योजनाओं का वित्तपोषण, और बुनियादी ढांचे में निवेश करने में असमर्थ हो गई थीं।
  • इसके विपरीत, UPS एक संतुलित दृष्टिकोण पर आधारित है। यह योजना सरकार को वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ पेंशन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है, बिना खुद को आर्थिक संकट की ओर धकेले।

UPS पर आलोचना और सरकार का जवाब
यूनिफाइड पेंशन योजना पर विपक्ष की ओर से आलोचना भी सामने आई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे सरकार का 'यू-टर्न' करार दिया है, और आरोप लगाया है कि सरकार ने पेंशन सुधारों पर अपनी पुरानी स्थिति से पीछे हटने का काम किया है। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि UPS न तो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) की वापसी है और न ही OPS की पुनरावृत्ति। बल्कि, यह एक नई नीति है, जिसे कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

UPS: भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
यूनिफाइड पेंशन योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित सेवानिवृत्ति प्रदान करना है, जबकि सरकार की वित्तीय जिम्मेदारियों को भी संतुलित रखना है। UPS के तहत, सरकार और कर्मचारी दोनों पेंशन फंड में योगदान करेंगे, जिसे फिर निवेश करके रिटर्न हासिल किया जाएगा। इस योजना के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को उचित पेंशन मिले, और साथ ही सरकार पर वित्तीय बोझ न बढ़े।

सार्वजनिक कल्याण योजनाओं का समन्वय
UPS की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा पहले से चलाए जा रहे सार्वजनिक कल्याण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), और आयुष्मान भारत योजना के साथ समन्वय में की गई है। ये सभी योजनाएं मिलकर भारत की विशाल आबादी के लिए एक मजबूत सुरक्षा जाल प्रदान करती हैं। UPS विशेष रूप से यह सुनिश्चित करती है कि सरकारी कर्मचारी सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हों और उनकी पेंशन सुरक्षित रहे।

5379487