Lord Ganesha Controversy Walmart:अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट विवादों में घिर गई। भगवान गणेश की तस्वीर वाले चप्पल और स्विमसूट बेचने पर हिंदू समुदाय ने विरोध जताया। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों के बाद कंपनी ने यह प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट से हटा दिए। कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को अपनी साइट पर लिस्ट करने में हुई गड़बड़ी के लिए माफी भी मांग ली है।  

कैसे शुरू हुआ इन प्रोडक्ट्स पर विवाद
वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीर वाले चप्पल और स्विमसूट बिक्री के लिए उपलब्ध नजर आ रहे थे। इसे देखकर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (Hindu American Foundation) ने विरोध किया। फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज ने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है। उनकी तस्वीर का इस्तेमाल ऐसे प्रोडक्ट्स पर किया जाना अपमानजनक है। 

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने उठाया मुद्दा
फाउंडेशन ने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर प्रोडक्ट्स की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। फाउंडेशन ने कहा कि अगर कोई हिंदू प्रतीकों का इस्तेमाल करना चाहता है, तो हम गाइडलाइंस देने के लिए तैयार हैं। प्रेम कुमार ने सोशल मीडिया (X) के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कंपनी को टैग करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।  

ये भी पढें: Meesho को टक्कर देगी अमेजन की मिनी ई-कॉमर्स साइट, 600 रुपए में मिलेंगे प्रोडक्ट 

वॉलमार्ट ने प्रोडक्ट्स को साइट से हटाया
शिकायत मिलने पर वॉलमार्ट ने खेद व्यक्त किया। कंपनी ने माना कि यह प्रोडक्ट धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकते हैं। वॉलमार्ट ने कहा कि यदि विक्रेता ने 48 घंटे के भीतर इन्हें नहीं हटाया, तो उसे बैन कर दिया जाएगा। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि ऐसा कदम भविष्य में दोबारा नहीं उठाया जाएगा। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वॉलमार्ट ऐसे विवादों में फंसा है। कंपनी पर पहले भी धार्मिक भावनाओं वाले प्रोडक्ट्स बेचने के आरोप लग चुके हैं।

ये भी पढें: Vishal Mega Mart IPO: 11 दिसंबर को ओपन होगा विशाल मेगा मार्ट आईपीओ; जानें GMP, प्राइस बैंड, रिव्यू समेत बड़ी बातें

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने वॉलमार्ट को दिया धन्यवाद
वॉलमार्ट ने 48 घंटे के भीतर विवादित प्रोडक्ट्स को वेबसाइट से हटा दिया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी साझा की। फाउंडेशन ने वॉलमार्ट का धन्यवाद किया और भविष्य में धार्मिक प्रतीकों के सम्मानजनक उपयोग की अपील की। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि हम दूसरी कंपनियों के साथ भी बात करेंगे। हमारा मकसद है कि धार्मिक प्रतीकों का उचित और सम्मानजनक ढंग से इस्तेमाल किया जाए।