PAN 2.0: क्या मौजूदा पैन कार्ड होगा अमान्य या मिलेगा नया? QR कोड वाले पैन में क्या है खास? जानें 10 प्वाइंट

What is PAN 2.0
X
What is PAN 2.0
What is PAN 2.0: यह एक ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट है, जो टैक्स रजिस्ट्रेशन सेवाओं को डिजिटल और आधुनिक बनाने पर केंद्रित है। यह पैन आवंटन, अपडेट और सुधार प्रक्रियाओं को आसान और पेपरलेस बनाएगा।

What is PAN 2.0: भारत सरकार ने आयकर व्यवस्था को टैक्सपेयर्स के लिए सुविधाजनक और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से नया PAN 2.0 प्रोजेक्ट शुरू किया है। यह पहल टैक्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से पेपरलेस और आधुनिक तकनीक से लैस करेगी। ऐसे में पैन कार्ड धारकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जैसे- PAN 2.0 क्या है और यह कैसे काम करेगा? क्या आपका पुराना कार्ड अमान्य हो जाएगा? आइए 10 सवाल-जवाब में जानते हैं सबकुछ...

1) PAN 2.0 क्या है?
PAN 2.0 एक ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट है, जो टैक्स रजिस्ट्रेशन सेवाओं को डिजिटल और आधुनिक बनाने पर केंद्रित है। इस पहल के तहत पैन और टैक्स डिडक्शन अकाउंट नंबर (TAN) से जुड़ी सभी सेवाओं को एक पोर्टल पर लाया जाएगा। यह पैन आवंटन, अपडेट और सुधार प्रक्रियाओं को आसान और पेपरलेस बनाएगा।

2) PAN 2.0 मौजूदा पैन से कैसे अलग है?
PAN 2.0 के तहत सभी PAN/TAN सेवाओं को एकीकृत किया जाएगा। पैन से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे आवंटन, संशोधन और सुधार मुफ्त में उपलब्ध होंगी। ई-पैन सीधे पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा।

3) पैन कार्ड पर नया क्यूआर कोड कैसे मदद करेगा?
PAN 2.0 में क्यूआर कोड को और हाईटेक बनाया गया है। यह क्यूआर कोड पैन डेटाबेस से जुड़ी नई जानकारी को दर्शाएगा। स्कैनिंग के बाद नाम, फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारी तुरंत सत्यापित की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें... PAN Card Online: सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे बनेगा पैन कार्ड, बस फॉलो करने होंगे ये 5 स्टेप

4) क्या मौजूदा पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा?
नहीं, मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नया कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं होगी। उनका पैन कार्ड PAN 2.0 के तहत मान्य रहेगा। नया कार्ड केवल तभी जारी होगा, जब कोई विशेष सुधार या अपडेट का अनुरोध किया जाएगा।

5) पैन कार्ड में सुधार कैसे होगा?
कार्डधारक अपने पैन से जुड़े मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारी को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। PAN 2.0 के लागू होने से पहले, यह सेवा आधार आधारित ऑनलाइन पोर्टल्स पर मुफ्त उपलब्ध है।

6) नया पैन कार्ड कब मिलेगा?
नया पैन कार्ड तभी जारी किया जाएगा, जब कार्डधारक स्वयं इसके लिए आवेदन करेंगे। अपडेट या सुधार के लिए अनुरोध करने पर नया कार्ड जारी किया जाएगा।

7) कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर क्या है?
PAN 2.0 के तहत पैन को सभी सरकारी डिजिटल सिस्टम के लिए एक सामान्य पहचानकर्ता (Common Business Identifier) बनाया जाएगा। यह व्यापारिक संस्थानों के लिए अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें... किसे मिली है आधार-पैन लिंक कराने से छूट, PAN निष्क्रिय होने पर क्या करें? पढ़ें क्या हैं नियम

8) डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे रोका जाएगा?
PAN 2.0 में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जो डुप्लीकेट पैन आवेदन की पहचान करेगा। यदि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं, तो उन्हें इसे निष्क्रिय या रद्द कराने के लिए अपने क्षेत्रीय अधिकारी से संपर्क करना होगा।

9) पैन कार्ड से जुड़े जुर्माने का प्रावधान
आयकर अधिनियम की धारा 272B के तहत, पैन संबंधी नियमों के उल्लंघन पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना गलत पैन नंबर उपयोग करने या एक से अधिक पैन रखने पर लागू होता है।

10) इंटीग्रेटेड पैन पोर्टल क्या है?
PAN 2.0 के तहत ई-फाइलिंग पोर्टल, यूटीआईआईटीएसएल पोर्टल और प्रोटीन ई-गॉव पोर्टल पर मिलने वाली सभी पैन सेवाएं जैसे- आवेदन, सुधार, आधार-पैन लिंकिंग, और ऑनलाइन सत्यापन, एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। यह प्लेटफॉर्म पैन और TAN से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए समाधान प्रदान करेगा।

PAN 2.0 के जरिए टैक्सपेयर्स की सभी प्रक्रियाएं तेज, सरल और पारदर्शी बनेंगी। मौजूदा पैन कार्ड धारकों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन नई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी डिटेल अपडेट जरूर करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story