RBI: कौन हैं पूनम गुप्ता, जिन्हें केंद्र सरकार ने बनाया आरबीआई का डिप्टी गवर्नर?

Poonam Gupta: केंद्र सरकार ने पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। गुप्ता वर्तमान में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च में महानिदेशक हैं।;

Update:2025-04-02 22:01 IST
पूनम गुप्ता बनीं RBI का डिप्टी गवर्नर।Government appoints Poonam Gupta as the RBI Deputy Governor
  • whatsapp icon

Poonam Gupta: केंद्र सरकार ने पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति RBI की मौद्रिक नीति समिति की अहम बैठक से ठीक पहले की गई है, जो 7-9 अप्रैल को होनी है। गुप्ता माइकल पात्रा का स्थान लेंगी, जो जनवरी में इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

कौन हैं पूनम गुप्ता?
पूनम गुप्ता वर्तमान में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च में महानिदेशक हैं। उन्होंने विश्व बैंक में प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में काम किया है और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी रही हैं। वह नीति आयोग की विकास सलाहकार समिति का भी हिस्सा हैं और उन्होंने भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान मैक्रोइकॉनॉमिक्स और व्यापार पर टास्क फोर्स की अध्यक्षता की थी।

उनके करियर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) में आरबीआई चेयर प्रोफेसर और इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (आईसीआरआईईआर) में प्रोफेसर के रूप में काम करना शामिल है।

मैरीलैंड विश्वविद्यालय से पढ़ी हैं पूनम गुप्ता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो गुप्ता के पास मैरीलैंड विश्वविद्यालय, यूएसए से अर्थशास्त्र में पीएचडी और मास्टर डिग्री है, साथ ही दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री भी है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर डॉक्टरेट के काम के लिए 1998 के एक्जिम बैंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

गुप्ता की नियुक्ति को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। गुप्ता का नेतृत्व उन समकालीन आर्थिक चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित हो सकता है, जिनका सामना देश कर रहा है। उनकी विशेषज्ञता विशेष रूप से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के संदर्भ में RBI को नई अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी।

Similar News