Stock Market: चुनाव नतीजों से पहले सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का, जानें बाजार टूटने के क्या हैं कारण?
- Stock Market Down
- Stock Market Down
Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (29 मई) को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। BSE Sensex 631 अंक गिरकर 74,539 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 भी 183 अंक लुढ़ककर 22,705 के निचले स्तर पर पहुंच गया। आज एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बीपीसीएल और ओएनजीसी लार्ज-कैप स्पेस में टॉल लूजर शेयर रहे। इनमें 1 से 3 फीसदी की गिरावट आई। जानिए 29 मई, 2024 को बाजार क्यों गिरा?
1) लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले चिंता:
- कई एनालिस्ट का मानना है कि बाजार में हालिया उथल-पुथल लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले की चिंता के कारण है। अगले हफ्ते में 4 जून को नतीजे आने वाले हैं। जबकि मार्केट को भरोसा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी वापसी करेगी, लेकिन डर है कि कम मार्जिन से जीत सरकार को साहसिक सुधारों से रोक सकती है।
- ब्लूमबर्ग न्यूज सर्वे के मुताबिक, शेयरों को रिकॉर्ड रैली बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी को लोकसभा चुनाव में 303 से अधिक सीटें जीतना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी के लिए कम बहुमत से एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है।
2) ग्लोबल मार्केट का कमजोर रुख:
एशिया-पैसिफिक मार्केट में बुधवार को भारी गिरावट आई, जिसमें कोस्पी और हैंग सेंग प्रत्येक 1.7 प्रतिशत तक गिरे। एएसएक्स200 1.3 प्रतिशत गिरा और निक्केई 0.8 प्रतिशत गिरा। इससे पहले यूरोपीय बाजारों ने भी मंगलवार को अपने सबसे खराब सेशन के बाद बुधवार को निचले स्तर पर शुरुआत की। एफटीएसई100 0.22 प्रतिशत नीचे था, डीएएक्स 0.4 प्रतिशत, सीएसी40 0.5 प्रतिशत और स्टॉक्स600 0.4 प्रतिशत लुढ़का। वॉल स्ट्रीट पर डॉऊ जोन्स, एसएंडपी500 और नैस्डैक में भी गिरावट देखी गई। वॉल स्ट्रीट दूसरी तिमाही के जीडीपी डेटा के दूसरे अनुमान को ट्रैक करेगा, जो गुरुवार (30 मई) को जारी होंगे।
3) बॉन्ड यील्ड्स:
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स 4.5 प्रतिशत से ऊपर हैं, जबकि भारत में 10 साल के सरकारी बॉन्ड यील्ड्स 7 प्रतिशत के ऊपर हैं। हाई यील्ड्स लोन इंवेस्टमेंट को आकर्षक बनाते हैं, जिससे इक्विटी इंवेस्टमेंट के लिए जोखिम प्रॉफिट के अनुकूल नहीं होता है।
4) एफआईआई की बिक्री जारी:
भारतीय शेयरों के हाई वैल्यूएशन ने विदेशी निवेशकों को प्रॉफिट बुक करने के लिए मजबूर किया है। अब तक मई महीने में एफआईआई ने 34,935.53 करोड़ रुपए के शेयर सेल किए हैं।
5) टेक्नीकल फैक्टर:
Angel One के सीनियर एनालिस्ट- टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, ओशो कृष्णा के अनुसार निफ्टी के लिए 22,800-22,700 का लेवल तुरंत सपोर्ट के रूप में देखे जाएंगे। दूसरी ओर, 23,000 का लेवल अहम रोड़ा दिखाई दे रहा है। इसके बाद 23,100 के आसपास का लेवल निफ्टी के लिए शानदार हो सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS