Logo
Yes Bank Share Price: यस बैंक का शेयर पिछले ट्रेडिंग दिन (शुक्रवार) 25.96 रुपए पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर ने 26.44 रुपए का उच्च स्तर छुआ था। बैंक का मार्केट कैप 78,580.13 करोड़ रुपए था। 

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर धारकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सभी धारकों को मुनाफे की उम्मीद जगी है। जी हां, भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यस बैंक का शेयर रॉकेट बन गया। सोमवार सुबह स्टॉक मार्केट खुलते ही इसमें 5.28% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इंड्रा ड्रे कारोबार में यस बैंक के शेयर ने 28.50 रुपए का हाई और 27.25 रुपए का लो लेवल भी छुआ। दोपहर 12.40 बजे यह करीब 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 27.48 रुपए के आसपास ट्रेड हो रहा है। आज ट्रेड हुए शेयरों का वॉल्यूम पिछले दिन के मुकाबले 214.49% अधिक है।

यस बैंक शेयर पहुंच गया था 26.44 रुपए पर 
Yes Bank शेयर पिछले ट्रेडिंग दिन (शुक्रवार) 25.96 रुपए पर बंद हुआ था। इस दौरान शेयर ने 26.44 रुपए का उच्च स्तर छुआ था। बैंक का मार्केट कैप 78,580.13 करोड़ रुपए था। अभी शेयर में मजबूत बुलिश ट्रेंड नजर देखने को मिल रहा है। इसका 52वीक हाई 32.81 रुपए और लो 14.1 रुपए है। 

यस बैंक के साथ इन बैंकों से शेयर भी भागे
Yes Bank के आलावा आज इसके पीयर बैंकों जैसे कि Canara Bank, IDBI Bank, Indian Bank और Bank of India के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। Nifty और Sensex भी क्रमशः 0.46% और 0.74% की बढ़त बनाए हुए हैं।

Yes Bank का नेट प्रॉफिट 123 फीसदी बढ़ा 
बता दें कि यस बैंक के मार्च तिमाही के नतीजों में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 123 फीसदी बढ़ा है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। अच्छे नतीजों के बाद सरकार ने एसबीआई को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। SBI 25 फीसदी हिस्सा बेच सकता है। फिलहाल एसबीआई कंसोर्टियम के पास 37.23% हिस्सा है। इसके अलावा यस बैंक में एलआईसी के पास 4.34%, आईसीआईसीआई बैंक के पास 3.43% और एक्सिस बैंक के पास 2.57% हिस्सेदारी है।

jindal steel jindal logo
5379487