उत्तर प्रदेश में हर साल 12 हजार होमगार्ड के पदों पर होगी भर्ती, 2400 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

उत्तर प्रदेश में हर साल 12 हजार होमगार्ड के पदों पर होगी भर्ती, 2400 पद महिलाओं के लिए आरक्षित
X
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब सरकार ने राज्य में होमगार्ड की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब सरकार ने राज्य में होमगार्ड की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसमें बताया गया है कि प्रदेश में हर साल 12 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी। अगले 4 साल में राज्य में 48 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी। जिसमें 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए हर साल 12,000 होमगार्ड की भर्ती की बात कही है। यह भर्ती अगले 4 साल तक हर साल होगी। राज्य में 48 हजार होमगार्ड की भर्ती की जाएगी। वहीं कहा जा रहा है कि प्रदेश में इस समय होमगार्ड जवानों के 34 हजार पद खाली हैं। वहीं, अगले 4 साल में 1 लाख 57 हजार होमगार्ड भी सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में इसे भरने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रयास किया जाता है। वहीं, महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के लिए इसमें 2400 पद आरक्षित किए गए हैं।

इससे पहले भी सरकार ने 100 दिनों में 25 हजार से ज्यादा नौकरियां देने की योजना बनाई थी। योगी सरकार 25 हजार बेरोजगार उम्मीदवारों को 100 दिन में निजी क्षेत्र में रोजगार देने की तैयारी कर रही है। जिसमें श्रम एवं सेवा योजना विभाग ने 100 दिनों में 90 रोजगार मेलों के आयोजन का लक्ष्य रखा था। इसके अलावा विभाग द्वारा 100 दिनों में 600 करियर काउंसलिंग कार्यक्रमों के 50,000 प्रतिभागियों को काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। विभाग ने 'सेवा मित्र' नाम से एक वेबसाइट बनाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story