Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट ने किया भर्ती का नोटिस जारी, योग्यता सहित जानें अन्य डिटेल्स

Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से सिस्टम असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 230 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते
Rajasthan High Court Recruitment के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। वहीं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 3 फरवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा के डेट की घोषणा कर दी जाएगी।
Rajasthan High Court Recruitment के लिए ऐसे भरें फॉर्म
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद System Assistant के ऑप्शन लिंक पर जाना होगा।
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
Rajasthan High Court Recruitment के लिए आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपए जमा करने होंगे। इसके अलावा ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए फीस तय की गई है। वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 450 रुपए है। फीस का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकेंगे। वहीं अगर उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
Rajasthan High Court Recruitment में आवेदन के योग्य
राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीद के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होल्डर भी इस भर्ती के लिए आवेदन के योग्य माने जाएंगे।
Also Read: Delhi MCD Primary School: एमसीडी स्कूलों में स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट में कमी, जानें इसका कारण
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS