दिल्ली में संकल्प पत्र उपसमिति की बैठक में शामिल हुए पूर्व सीएम रमन सिंह, घोषणा पत्र के विषयों को लेकर हुई चर्चा

रायपुर। पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह बुधवार को दिल्ली पहुंचे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी दिल्ली पहुंचे। दोनों केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन के निवास पर आयोजित संकल्प पत्र उपसमिति की बैठक में शामिल हुए। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए संकल्प पत्र समिति का गठन किया है।
जिसमें संकल्प पत्र तैयार करने के लिए ट्रेड्स और इंड्रस्टीज से संबंधित विषयों के लिए एक उपसमिति का गठन किया गया है। इस उपसमिति में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के साथ डॉ. रमन व अग्रवाल सहित कुल पांच लोग शामिल हैं। इसी क्रम में आज रमन सिंह और अमर अग्रवाल इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान संकल्प पत्र में किन - किन विषयों को शामिल किया जाए, इसको लेकर चर्चा की गई। दोनों नेता कल वापस प्रदेश लौट आएंगे। आपको बता दें कि कल छत्तीसगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी दौरा है। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली है।
भाजपा #संकल्प_पत्र उपसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री @rsprasad जी, छत्तीसगढ़ के पूर्व CM श्री @drramansingh जी, उत्तराखंड के पूर्व CM श्री #विजयबहुगुणा जी व छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री श्री @amaragrawalBJP जी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मेरे द्वारा की गई @BJP4India pic.twitter.com/GNTE8fjbjk
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 6, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS