AIIMS INI CET Counselling 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने 2025 के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) काउंसलिंग के अंतर्गत मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मॉक काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अब अपने मॉक सीट आवंटन रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट inicounselling.aiimsexams.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह मॉक आवंटन रिजल्ट, वास्तविक सीट आवंटन से पहले का एक परीक्षण है, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को उनके विकल्पों की पुनः समीक्षा करने का मौका देना है।

मॉक सीट आवंटन का महत्व जानें 
AIIMS द्वारा जारी किया गया मॉक सीट आवंटन रिजल्ट केवल एक आंशिक सूची है, जो पहले दौर के वास्तविक सीट आवंटन का प्रतिनिधित्व नहीं करता। इसका मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को उनकी सीट प्राथमिकताओं और विकल्पों के बारे में सोचने का अवसर देना है। इस सूची में उन सभी उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रशन किया है।

विकल्प संपादन की लास्ट डेट 
संस्थान ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वे 10 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक, शाम 5 बजे तक, अपने ऑनलाइन सीट आवंटन विकल्पों में संपादन, पुनः व्यवस्थित करने, जोड़ने या हटाने के लिए स्वतंत्र हैं। यदि उम्मीदवार इस समयावधि के दौरान कोई परिवर्तन नहीं करते हैं, तो मॉक आवंटन के दौरान प्रस्तुत किए गए विकल्प ही पहले दौर के सीट आवंटन के लिए मान्य होंगे।

ये भी पढ़ें- CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में बड़े बदलाव, 60 मिनट में हल करने होंगे सवाल

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:
जिन उम्मीदवारों ने मॉक आवंटन राउंड के दौरान पंजीकरण नहीं किया था, उन्हें 13 दिसंबर 2024, शाम 5 बजे तक अपने पंजीकरण को पूर्ण करना होगा। यह पंजीकरण प्रक्रिया पहले दौर के सीट आवंटन के लिए आवश्यक है। यदि उम्मीदवार सीट आवंटन के पहले दौर में भाग नहीं लेते हैं, तो वे केवल ओपन राउंड (यदि कोई हो) में ही सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे, और दूसरे दौर की काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर गंवा सकते हैं।