AIIMS INI SS 2024: ओपन राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

AP SSC 10th Results 2025
X
AP SSC 10th Results 2025
AIIMS INI SS 2024 Counselling: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने एम्स इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर- स्पेशलिटी (INI SS 2024) ओपन राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया गया है।

AIIMS INI SS 2024 Counselling: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने एम्स इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर- स्पेशलिटी (INI SS 2024) ओपन राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया है। जिन अभ्यर्थी ने ओपन राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट allmsexams.ac.in पर जाकर सीट आवंटन चेक कर सकते हैं।

आईएनआई एसएस ओपन राउंड सीट अलॉटमेंट पीडीएफ में जारी किया गया है। इस सूची में उन उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जो 10 अगस्त के नोटिस नंबर 110/2024 के अनुसार संस्थान अलॉटमेंट के ओपन राउंड के लिए पात्र थे। यदि ओपन राउंड में किसी भी संस्थान में जगह खाली रह जाती है, तो उस संस्थान की खाली सीटों के लिए सीट अलॉटमेंट का एक अलग राउंड आयोजित हो सकता है।

जानें रिपोर्टिंग डेट
आईएनआई एसएस ओपन राउंड डेट के अनुसार, उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए आवश्यक मूल प्रमाण पत्र चेक कराना होगा। इसके साथ 20 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार आवश्यक प्रमाण पत्र जमा करने में देरी की, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को ऑफर लेटर के साथ, आवश्यक दस्तावेज, आवंटित संस्थान में सीधे रिपोर्ट करना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story