AISSEE 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए Admit Card जारी, 28 जनवरी को होगा एग्जाम

AISSEE Sainik School Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भरा है, वे AISSEE सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2024 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
28 जनवरी को होगी परीक्षा
सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को होनी है। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को ही सैनिक स्कूलों के क्लास 6 और 9वीं में एडमिशन मिलेगा। सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए हर साल ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
क्या है सैनिक स्कूल
फिलहाल पूरे देश में सिर्फ 51 सैनिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में दाखिले मिलने के बाद आपको पढ़ाई के साथ साथ एनडीए व एनए परीक्षाओं व अन्य सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार किया जाता है। सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड होने के साथ ही इंग्लिश मीडियम आवासीय स्कूल है।
ऐसे करें सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड
- आपको सबसे पहले AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर ही आपको सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक मिल जाएगा।
- इसके बाद छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा।
- अब आपको सैनिक स्कूल हॉल टिकट डाउनलोड हो जाएगा। हॉल टिकट का प्रिंटआउट निकाल लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS