Logo
Sainik School Entrance Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है।

Sainik School Entrance Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in पर जाकर अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

क्या है एग्जाम सिटी स्लिप?
एग्जाम सिटी स्लिप में अभ्यर्थी के परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी दी गई होती है। यह ध्यान रखें कि यह एडमिट कार्ड नहीं है, बल्कि यह केवल परीक्षा केंद्र का पूर्वाभास देने के लिए जारी किया गया एक दस्तावेज है। NTA ने यह स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।

परीक्षा का पैटर्न और समय

  1. कक्षा 6 के लिए परीक्षा: यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।
  2. कक्षा 9 के लिए परीक्षा: यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
यदि आप AISSEE 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं।
  • होम पेज पर "AISSEE 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप" के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
  • आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इसे चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
     
5379487