AIBE 19 Admit Card: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आयोजित 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 19) में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी किए जाएंगे। बीसीआई ने पुष्टि की है कि AIBE 19 का प्रवेश पत्र 15 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसे बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-AIIMS INI SS 2025: एम्स आईएनआई एसएस परीक्षा की मेरिट सूची जारी, ऐसे करें चेक  

एग्जाम टाइम 
19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को तय है। यह परीक्षा पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक परीक्षा दे सकेंगे। बता दें, एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज होगा। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और उसे सुरक्षित रखें।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले allindiabarexamination.com वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर Admit Card के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें।