Logo
AMU Counselling 2024: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आज गुरुवार 4 जुलाई से एएमयू काउंसलिंग के राउंड-1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

AMU Counselling 2024: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने आज, 4 जुलाई से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग फॉर्म भर सकते हैं। एएमयू राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 2024 की घोषणा 12 से 13 जुलाई के बीच की जाएगी।

जानें काउंसलिंग की मुख्य तारीखें 
एएमयू काउंसलिंग 2024 शेड्यूल के अनुसार पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2024 है। दस्तावेज सत्यापन 7 जुलाई को शुरू होगा और 9 जुलाई को समाप्त होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 11 जुलाई तक किया जाएगा। 

तीन राउंड में होगी काउंसलिंग
एएमयू 2024 काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की जाएगी। एएमयू 2024 सीट आवंटन उम्मीदवार की योग्यता, प्राथमिकताओं और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा। एएमयू 2024 काउंसलिंग के जरिए बीटेक, बीएससी (नर्सिंग), बीएससी, डिप्लोमा (पैरामेडिकल), बीआरटीटी, बीएलआईएससी, बीए, एमएससी (जैव प्रौद्योगिकी), एमबीए (आईबी), एमबीए (इस्लामिक बैंकिंग और वित्त),  एमबीए (अस्पताल प्रशासन में), एमबीए (कृषि व्यवसाय), एमबीए (वित्तीय प्रबंधन), एमबीए (पर्यटन और यात्रा प्रबंधन), एमआईआरएम, एमएचआरएम, बीए एलएलबी, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू, और एमए (मास कम्युनिकेशन) सहित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
एएमयू 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसमें प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो, स्थानांतरण प्रमाणपत्र, प्रवासन प्रमाणपत्र, प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड, श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

AMU Counselling के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amu.controllerexams.com पर जाएं।
  • बुनियादी व्यक्तिगत विवरण के साथ पंजीकरण पूरा करें।
  • आवंटित क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें और स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • एएमयू काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और पंजीकरण फॉर्म जमा करें।
5379487