AP SSC 10th Result 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे कर सकेंगे चेक

AP SSC 10th Result 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEAP) कल यानी 22 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को AP SSC (कक्षा 10वीं) के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें कुल पास प्रतिशत, लड़के-लड़कियों की परफॉर्मेंस और टॉपर्स के नाम भी बताए जाएंगे।
इस साल परीक्षाएं 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
ऐसे करें चेक
रिजल्ट देखने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले bse.ap.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर “AP 10th Results 2025” लिंक पर क्लिक करें
- अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- “Submit” बटन दबाएं
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट जरूर निकाल लें
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
2024 में भी रिजल्ट 22 अप्रैल को ही जारी किया गया था, और परीक्षाएं 18 मार्च से 30 मार्च तक चली थीं। उस साल पास प्रतिशत 86.69% रहा था, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर था—लड़कियों ने 89.17% जबकि लड़कों ने 84.32% पास प्रतिशत दर्ज किया था। कुल मिलाकर 6,16,615 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जो इस परीक्षा की भव्यता को दर्शाता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS