Logo
Rajasthan: राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और फॉर्म नहीं भरा है तो यह आपके लिए अंतिम मौका है।

Rajasthan: राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और फॉर्म नहीं भरा है तो यह आपके लिए अंतिम मौका है। पीटीईटी (Pre-Teacher Education Test) और बीएसटीसी (Basic School Teaching Certificate) परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार 17 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसलिए देर न करें। 

इस बार राजस्थान में देखा गया कि शिक्षक बनने की राह में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी काफी उत्साहजनक रही है। बीएसटीसी परीक्षा (प्री डीएलएड) के लिए करीब 70 फीसदी आवेदन महिलाएं कर चुकी हैं। यह आंकड़ा प्रदेश में महिला शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। परीक्षा 1 जून को 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के करीब 375 बीएसटीसी कॉलेजों की 26 हजार सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

ये भी पढ़ें:राजस्थान के 1200 से अधिक गांवों को मिलेगा पीने का पानी, जयपुर समेत कई शहर होंगे लाभान्वित

पीटीईटी परीक्षा
शिक्षण महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम (B.Ed.) में प्रवेश के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है। परीक्षा समन्वयक आलोक चौहान ने बताया कि पीटीईटी-2025 परीक्षा 15 जून को प्रदेश के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर आयोजित कराई जाएगी।

महिलाओं के लिए सुनहरा मौका
यह शिक्षक भर्ती महिला अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। सरकार भी महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसलिए आवेदन में देर न करें। 

5379487