Logo
Ayush NEET UG Counselling 2024: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) 2024 ने आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) के लिए राउंड 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

Ayush NEET UG Counselling 2024: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) 2024 ने आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) के लिए राउंड 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आयुष यूजी राउंड 2 काउंसलिंग फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन विंडो 23 सितंबर को बंद हो जाएगी।

कुल 52,720 सीटें उपलब्ध
बता दें, आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा के लिए, सरकारी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों और निजी कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटा सीटों के 15% के साथ-साथ डीम्ड विश्वविद्यालयों में 100% सीटों के लिए AACCC आयुष काउंसलिंग आयोजित होती है। शेष 85% राज्य कोटा सीटों का प्रबंधन संबंधित राज्य परामर्श प्राधिकरणों द्वारा किया जाता है। NEET Ayush Counseling 2024 के माध्यम से, BAMS, BUMS, BHMS, BSMS और BNYS वाले 914 कॉलेजों में कुल 52,720 सीटें उपलब्ध होंगी।

ये भी पढ़ें- कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; जानें आखिरी तारीख और आवेदन शुल्क

महत्वपूर्ण डेट
दूसरे राउंड की च्वाइस फिलिंग 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगी। वहीं, दूसरे राउंड का सीट आवंटन 24-25 सितंबर को होगा। सीट आवंटन का रिजल्ट 26 सितंबर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट 27 सितंबर -3 अक्टूबर को होगी। 

5379487